डाक्टर ने प्यार से संभाला बच्ची को
चीन के झियांग इलाके में एक दो साल की बच्ची को हार्ट सर्जरी के लिए लाया गया पर आपरेशन के ठीक पहने ओटी में आते ही बच्ची ने डर से रोना शुरू कर दिया तब वहां पहुंचे बच्ची के सर्जन शि झोउ ने उसे गोद में उठाया और अपने फोन पर कार्टून दिखाने लगे। बच्ची के शांत होने पर उसे एनस्थीसिया दे कर सफल सर्जरी की गयी। बच्ची को बहलाते हुए डाक्टर की तस्वीरें वहां मौजूद एनस्थीशियन ने खींच लीं। ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और लोगों को द्रवित कर गयीं। 

Doctor with child in China

अपने जेस्चर को सामान्य बात मानते हैं सर्जन झोउ
अस्पताल में शािशु विभाग में कार्डिक सर्जरी के डायरेक्टर सर्जन झोऊ इस बात को बेहद सामान्य मानते हें उनका कहना है कि बच्चे आम तौर पर आपरेशन थियेटर में डर महसूस करते हैं और विभाग का हर सदस्य ऐसे मौकों पर उन्हें संभालने और बहलाने की कोशिश करता है। वो खुद एक पिता होने के नाते इस बात को समझते हैं और इसलिए उन्होंने जो जरूरी था वही किया। बच्ची डरी हुई थी और अपने डैडी को देखना चाहती थी जो उस टाइम उन्हें नहीं दिखे। तो उन्होंने बच्ची को कहा कि चलो हम कार्टून देखते हैं तब तक डैडी आ जायेंगे। बच्ची पहले से अस्पताल में भर्ती थी और रोज डाक्टर उससे मिलने आते थे लिहाजा वो उनकी बात मान गयी। कार्टून देखते हुए वो शांत हो गयी और उसे एनस्थिशिया दे दिया गया जिससे वो सो गयी। बाद में आपरेशन सफलता पूर्वक हो गया अब वो ठीक है।  

Doctor with child in China

अभिभूत हैं पिता
बच्ची के पिता के पिता से बात होने पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो डाक्टर के इस सराहनीय प्रयास के बारे में कुछ पता नहीं था बच्ची के आपरेशन थियेटर में जाने के बाद वो किसी काम से बाहर आ गए थे। वापस आने तक आपरेशन शुरू हो चुका था और कुछ देर बाद सर्जन झोऊ ने उन्हें बाहर आकर बताया कि आपरेशन कामयाब रहा। उन्होंने डाक्टर को धन्यवाद दिया। बाद में लोगों ने बताया कि रोती हुई बच्ची को सर्जन शांत कराया और उन्हें तस्वीरें दिखायी। उनका दिल भर आया और वे फूट फूट कर रो पड़े। वो डाक्टर के बेहद आभारी हैं कि उन्होंने उनकी बेटी को इतनी अच्छी तरह संभाला।

बच्ची को 16 सितंबर को अस्पताल में एडमिट किया गया था और 18 सितंबर को उसकी सर्जरी हुई। अब वो पूर्ण रूप से स्वस्थ है और आज यानि 22 फरवरी को संभवत उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल जायेगा।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk