डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 17 August 2022: जानें बुधवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
17 अगस्त 2022 दिन- बुधवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:34:00
सूर्यास्तः- सायं 06:26:00

विशेषः- बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- वर्षा ऋतु
मासः- भाद्रपद माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

Happy Janmashtami 2022 Wishes, Images, Status: कान्‍हा के जन्‍मदिन पर सभी को भेजें प्रेम से सजे बधाई संदेश

Saptahik Rashifal 14 to 20 Aug: धनु राशि वालों के लिए समय अनुकूल है, शेयर बाजार से पैसा बनेगा, पढ़ें सभी राशिफल

तिथिः- षष्ठी तिथि 20:25:40 तक तदोपरान्त सप्तमी तिथि।
तिथि स्वामीः- षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं तथा सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य देव हैं।
नक्षत्रः- अश्विनि नक्षत्र 21:57:00 तक तदोपरान्त भरणी नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं। भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं।
योगः- गंड 20:55:35 तक तदोपरान्त वृद्धि

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 10:46:00 से 12:25:00 तक।
दिशाशूलः- बुधवार को उत्तर दिशा में जाना अशुभ होता है यदि आवश्यक हो तो घर से धनियां या तेल खाकर निकलें।
राहुकालः- राहु काल 12:25:00 से 02:03:00 बजे तक।
तिथि का महत्वः- इस तिथि में तैलीय चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए और यह तिथि यात्रा, पितृ कर्म, मंगल कार्य आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”