डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 2 April 2022: शनिवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 02 अप्रैल 2022 दिन- शनिवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 05:51:00
सूर्यास्तः- सायं 06:09:00

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- बसंत ऋतु
मासः-चैत्र माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Hindu New Year 2022 Wishes, Images, Status: नव संवत्‍सर 2079 का करें स्‍वागत, इन WhatsApp messages संग सभी को दें शुभकामनाएं

तिथिः- प्रतिपदा तिथि 11:59:32 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः-प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं।
नक्षत्रः- रेवती 11:21:48 तक तदोपरान्त अश्विनि नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- रेवती के स्वामी बुध देव हैं तथा अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी हैं।
योगः- वैधृति 07:30:00 तदोपरान्त विषकुंभ

Chaitra Navratri 2022 Wishes, Images, Status: चैत्र नवरात्र में आप पर बरसे मां दुर्गा की कृपा, सभी को भेजें नवरात्रि की ये शुभकामनाएं

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 06:10:00 A. M से 07:44:00 A.M तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 09:17:00 A.M से 10:51:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”