डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 22 September 2023: जानें शुक्रवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
22 सितम्बर 2023 दिन- शुक्रवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:59:00
सूर्यास्तः- सायं 06:01:00

विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।
निक्रम संवतः- 2080
शक संवतः- 1945
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- भाद्रपद माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- सप्तमी तिथि 13:36:01 P.M तदोपरान्त अष्टमी तिथि ।
तिथि स्वामीः- सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य जी है तथा अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी है।
नक्षत्रः- ज्येष्ठा 15:34:52 P.M तक तदोपरान्त मूल नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध हैं तथा मूल नक्षत्र के स्वामी केतु हैं।
योगः- आयुष्मान 23:51:53 P.M तक तदोपरान्त सौभाग्य

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:40:00 A.M बजे से 09:11:00 A.M बजे तक
दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
राहुकालः- राहु काल 10:42:00 A.M बजे से 12:13:00 P.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में ताड़ का सेवन नहीं करना चाहिए तथा यह तिथि राज सम्बन्धी कार्यों के लिए, विवाह, अन्नप्राशन व गृह प्रवेश के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”