पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 7 May 2022 in Hindi - Dainik Rashifal: यदि आज है आपका बर्थडे: इस वर्ष जल्द ही बेहतर परिणाम दिखाई देंगे. कारोबार में नजर बनाए रखें और लापरवाही से बचें. कल्पनाओं में न खोएं सच के धरातल पर रहें. भूमि से जुड़े मसलों में संभलकर काम करना चाहिए. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको तारीफ भी मिल सकती है.

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. शुभ संस्कार संभव हैं. क्या न करें- आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत ना करें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन मान-सम्मान से समझौता ना करें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आपके धन का आवक बढ़ेगा. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आपको राज सत्ता पक्ष का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह की शुरुआत ना करें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपके जीवन सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें-आज के दिन मानसिक चंचलता को खुद पर हावी न होने दें.

Born Today: Amyra Dastur, Indian actress

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आपके व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन संतान के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपको यात्रा से लाभ होगा. क्या न करें- आज के दिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. आपके उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. नौकरी में आप तरक्की करेंगे. प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. धनागमन होता रहेगा. क्या न करें-आज के दिन कोई भी आर्थिक जोखिम ना लें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. संतान का साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपके विरोधी परास्त होंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अत्यधिक सोच का शिकार ना बनें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा. प्रेम में कलह हो सकता है. आपके स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी.क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk