मुंबई (पीटीआई)। बाॅलीवुड स्टार आमिर खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। इस दौरान आमिर ने अपने नये प्रोजेक्ट को लेकर चल रही अफवाहों को लेकर अपडेट शेयर किये। रीमेक पर अपडेट के बारे में पूछे जाने पर आमिर खान ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, आपको कैसे पता चला? इस पर योजना बन रही है, मैं जल्द ही इसके बारे में आप को बता दूगां'। फिल्मी गलियारे में चर्चा है कि आमिर जल्द ही एक स्पेनिश फिल्म 'कैंपियन्स' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते है। 2018 की यह स्पेनिश फिल्म एक अभिमानी, शराबी कोच के जीवन पर बेस्ड है, जो दिमागी रूप से कमजोर लोगों की एक टीम को ट्रेंड करता है। यह फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित की जा सकती है।

लाल सिंह चड्ढा में आने वाले हैं नजर
अभिनेता आमिर खान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स थे। हिंदी वर्जन का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने पहले आमिर के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' (2017) में काम किया था। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। आमिर खान ने कहा 'मुझे लगता है कि अब हमें अपनी फिल्म को उसी तरह खत्म करने का समय मिलेगा जैसा हमने सोचा था कि यह 11 अगस्त को आ रही है। हम एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

कोरोना के चलते कई बार टाली गई फिल्म
"लाल सिंह चड्ढा" का निर्माण कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रभावित हुआ था। यहां तक कि फिल्म की रिलीज को भी कई बार आगे बढ़ाया गया है। हमने पहले इसकी उम्मीद नहीं की थी या इसका सामना नहीं किया था। हम सभी इससे निपटने की कोशिश कर रहे थे। आमिर ने आगे कहा कि हमने लाल सिंह चड्ढा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। एक रचनात्मक कार्य में आप अपनी टीम के साथ अपनी सभी भावनाओं के साथ काम करते हैं। कई बार कोरोना की वजह से इस फिल्म को रोकना पड़ा। हमारे लिए यह मुश्किल था लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk