प्रोड्यूसर्स और चैनल के बीच अनबन
आमिर खान की यह नई फिल्म 'पीके' दो लोगों की लड़ाई के बीच में फंसती नजर आ रही है. दरसअल टेलिविजन चैनल और फिल्म प्रोड्यूसर्स के बीच लेनदेन को लेकर अनबन चल रही है. आपको बताते चलें कि चैनल और प्रोड्यूसर्स के बीच यह लड़ाई नई नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की बात सामने आ चुकी हैं. फिलहाल अब 'पीके' भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. एक करीबी सूत्र के मुताबिक, 'पिछले 6 महीनों से चैनल और प्रोड्यूसर्स के बीच किसी भी तरह की सैटेलाइट डील नहीं हुई है, जिसके चलते प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को चैनल में रिलीज नहीं कर रहे हैं.'

क्यों बढ़ी दूरियां

अब अगर चैनल और प्रोड्यूसर्स के बीच इस तरह की बढ़ती दूरियों का पता लगायें तो सबसे पहला कारण पैसों को लेकर सामने आता है. दरअसल फिल्म प्रोड्यूसर्स अपने फिल्म रिलीज करने के राइट्स को लेकर पैसे ज्यादा मांग रहे हैं. वहीं चैनल वाले उनकी इस मांग को मानने से मना कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि इस सैटेलाइट डील में फिल्म प्रोड्यूसर्स को पूरी फिल्म की कॉस्ट का सिर्फ 40 परसेंट ही मिल पाता है.

कुछ खास नहीं गुजरा साल 2014
गौरतलब है कि बॉलिवुड बॉक्स ऑफिस के लिये साल 2014 कुछ खास नहीं रहा. सैटेलाइट मार्केट के एक सीनियर मेंबर का कहना है कि, 'कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे भी हैं, जो कम दाम में अपनी फिल्म के राइट्स बेचने को तैयार हैं, हालांकि इसकी मुख्य वजह यह है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं. वहीं दूसरी ओर कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे भी हैं, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की है, जिसकी वजह से ये प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म को टीवी पर रिलीज नहीं करते हैं.'

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk