नई दिल्ली, (एएनआई)। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और वरुण धवन के बाद अब कुणाल खेमू ने भी कोरोनोवायरस-थीम पर मल्टी लैंग्वेज रैप सॉन्ग बनाया है। कुणाल ने अपने इस रैप सॉन्ग का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है।इसमें वह गुजराती, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, सहित कई भाषाओं में अलग अलग COVID-19 एहतियाती उपायों के बारे में रैप करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हर भाषा में समझाई बात

रैप के माध्यम से, 'मलंग' फेम एक्टर ने खास तौर से लोगों को घर पर रहने, हाथ धोने, अपने चेहरे को छूने और बिना वजह घर में समान स्टोर न करने के लिए कहा है। इन बातों को कभी हिंदी में, कभी पंजाबी में, अंग्रेजी में और कभी बंगाली और गुजराती में समझाते सुनाई देते हैं। उन्होंने भारत की जय और जय हिंद के साथ इसे गाया है।

घर पर रहो सेफ रहो

अपनी पोस्ट के कैप्शन में कुणाल ने लिखा कि उनका भाषाओं के बारे में सीमित ज्ञान है लेकिन उनका संदेश सभी के लिए है।उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना को हराने की ताकत हम सबके अंदर है औऱ मिल कर हम उसे हरा सकते हैं। इसनिए एहतियात बरतें घर में रहें और सुरक्षित रहो।इससे पहले, अभिनेता वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ने भी अपने रैप और मोनोलॉग के जरिए कोरोनोवायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की थी। इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 1071 हो गई, जिसमें 99 ठीक हो गए लोग और 29 मौतें शामिल हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk