कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Aditi Rao Hydari Cannes Look: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स 2024 की शुरुआत 14 मई को हुई, जो कल 25 मई को खत्म होगा। 77वें कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक सेलेब्स ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इसी बीच अब एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने भी इस साल कान्स के रेड कार्पेट को अपनी खूबसूरती से रौशन किया। एक्ट्रेस जैसे ही ब्लैक एंड व्हाइट गाउन के साथ कैमरे के सामने आई, हर किसी की निगाहें उन पर टिक गई। एक्ट्रेस की इस डिजाइनर ड्रेस ने हर किसी को अपना दिवाना बना लिया है।

Courtesy - Agency

कैसा है अदिती का लुक?
ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, कियारा आडवाणी और जैकलीन फर्नांडीज के बाद अदिति राव हैदरी इस साल रेड कार्पेट पर उतरने वाली पंचवीं बॉलीवुड सेलेब बनीं। अदिति ने कान्स फिल्म फेसिटिल के लिए एक ड्रीमी ब्लैक एंड व्हाइट मोनोक्रोम गाउन पहना। जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। बता करें एसेसरीज की तो अदिती ने अपने लुक को पर्ल ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

Courtesy - Agency

अदिति राव हैदरी ने किया गजगामिनी वॉक
अदिति राव हैदरी ने कान्स की रेड कार्पेट में उतरन से पहले प्रांस की सड़कों पर अपनी गजगामिनी वॉक की। ये वहीं वॅाक है जिसे फिल्म हीरामंडी में देखने के बाद से हर कोई उनके कैरेक्टर बिब्बो जान का दिवाना हो गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk