- 151 केस हैं पॉजिटिव, नौ ऑरेंज जोन भी

रुष्टयहृह्रङ्ख : सोमवार से लॉक डाउन 3.0 शुरू हो जाएगा। यह हालात इस वजह से बन रहे हैं क्योंकि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जो शहर के 18 हॉट स्पॉट में नौ इलाकों को रेड जोन घोषित किया और नौ इलाके ऑरेंज जोन में शामिल हैं। प्रशासन की ओर से हॉट स्पॉट इलाकों का रिव्यू भी किया जा रहा है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गयी और वहां 14 दिन तक कोई नया मरीज नहीं मिला ऐसे दो इलाकों को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन उन इलाकों में भी पूर्व की तरह लॉकडाउन का पालन कराएगा।

लोग तो कहीं प्रशासन लापरवाह

जिन इलाकों को रेड जोन घोषित किया गया वहां गलियों और मुहल्लों में लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिसके चलते संक्रमण एक दूसरे के पास पहुंच रहा है। राजधानी में हॉटस्पॉट की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो कि चिंताजनक है। तबलीबी जमात के बाद अब सबसे अधिक संक्रमण का खतरा वेंडर्स और दुकानदारों से हो रहा है, बीते कुछ दिनों के केस पर नजर डालें तो पता चलता है कि सबसे अधिक संक्रमण इन दुकानों से ही होकर पहुंचा है, दरअसल प्रशासन ने लॉक डाउन में गली-मुहल्लों की दुकानों के खोलने की छूट तो दी है, लेकिन इनकी निगरानी में कहीं न कहीं लापरवाही बरती जा रही है। यही वजह है कि दुकानों से लेकर ठेलों तक में लोग जमा होकर खरीदारी कर रहे हैं। अब प्रशासन रेड जोन इलाकों में और सख्ती करने जा रहा है। बाहर घूम रहे लोगों को घरों में रहने के लिए पुलिस को गश्त लगाने को कहा गया है

बॉक्स।

रेड जोन इलाके

- नया गांव पश्चिम, नजीराबाद रोड

- तोपखाना कैंट

- रामदास का हाता

- मस्जिद अली जान सदर

- हाता संगी बेग, नक्खास

- डालीगंज, मौसमगंज -

- मालवीय नगर, मोतीझील कॉलोनी

- बिरहाना, रकाबगंज

- कटरा आजमबेग, नक्खास

----------

ऑरेंज जोन

- गोमतीनगर का विजय खंड

- मोहम्मदी मस्जिद, वजीरगंज

- फूलबाग और नजरबंद मस्जिद, कैसरबाग

- मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर, सआदतगंज

- पीरपक्का मस्जिद, तालकटोरा

- खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर

- मरकज वाली मस्जिद, मलिहाबाद

- आईआईएम रोड पावर हाउस

- पीरबाग मस्जिद शक्तिनगर, इंदिरानगर

---------------------

ग्रीन जोन इलाके

-मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन के नीचे

-अलीना इंक्लेव, गुडंबा

बॉक्स

कहां हुई लापरवाही

- सील इलाकों में भी घूम रहे लोग, आवाजाही पर नहीं लग पा रहा प्रतिबंध

- गलियों से पुलिस नदारद, गश्त नहीं कर रही है, सुबह शाम लोग एक साथ जमा हो रहे

- किराना और दवा दुकानदार नहीं कर रहे पालन, दुकानों के बाहर भीड़ लग रही

- बिना मास्क घूम रहे ठेले वाले, कहीं पर भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही

बॉक्स।

लॉकडाउन में क्या होगा

- सभी दुकानें बंद रहेंगी, केवल आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, राशन, दवा ओर दूध दुकानें खुलेंगी

- शारीरिक दूरी का करें पालन करना होगा, एक दूसरे से एक मीटर दूर रहना होगा

- बाइक पर केवल एक ही व्यक्ति को चलने की अनुमति होगी

- कार में दो लोग हो सकते हैं सवार। एक आगे तो दूसरा पीछे बैठेगा

- बिना मास्क के बाहर निकलने पर जुर्माना होगा

-कॉलोनी के भीतर ही दुकान से पैदल चलकर सामान खरीदें

- हॉटस्पॉट इलाकों में सामान की होम डिलीवरी

- बेवजह बाहर निकलने वालों पर एफआइआर

- आपातकाल में हेल्प लाइन नंबरों पर फोन कर अनुमति से बाहर निकलें

- कार्यालय जा रहे हैं तो सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंच जाएं

- शाम को 6 बजे के बाद ही ऑफिस से निकलें