लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन एकादश और एकत्व एकादश के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फ्रेंडली मैच खेला गया। जिला प्रशासन 11 टीम में डीएम सूर्य पाल गंगवार, सीडीओ अजय जैन, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व पंकज श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश, अपर नगर मजिस्ट्रेट सचिन वर्मा, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद सौरभ सिंह, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर व सरोजनीनगर शामिल रहे। टीम एकत्व 11 में सौरभ, आयुष आदि शामिल रहे।

125 रन का दिया लक्ष्य

एकत्व 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। जिला प्रशासन इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 124.3 रन बनाकर विपक्षी टीम को 125 रन का लक्ष्य दिया। जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती ने सर्वाधिक 25 बाल में 40 रन, डीएम ने 22 बाल में 25 रन बनाए। वहीं जिला प्रशासन इलेवन की सटीक गेंदबाजी के सामने एकत्व 11 की टीम ने 12 ओवर में केवल 48.5 रन ही बना सकी।

70 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य

डीएम ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में लखनऊ में 15 लाख लोगों ने वोट नहीं दिया था। युवा साथी के सहयोग से इस बार 70 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाकर सोशल इंफ्ल्युएंसर्स अपने अपने प्लेटफार्म से लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

रोड नहीं तो वोट नहीं

घनी आबादी वाले एरिया पंडित दीन दयाल पुरम योजना, इंदिरा नगर में रहने वाले लोग पिछले बीस सालों से बदहाल रोड और नाली न बनने से परेशान हैँ। जब कहीं भी सुनवाई न हुई तो अब स्थानीय लोगों ने वोटिंग न करने का निर्णय लिया है।

एंट्री प्वाइंट पर टांगा बैनर

इस एरिया में रहने वाले लोगों ने कॉलोनी के एंट्री प्वाइंट पर बैनर टांग दिया है। जिस पर साफ साफ लिखा है कि वे लोग लंबे समय से बदहाल रोड और नाली न बनने से परेशान हैैं। उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस वजह से अब वोटिंग का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। वहीं कई घरों के बाहर भी इसी तरह की नोटिस चस्पा कर दी गई हैैं। कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द रोड का निर्माण कराया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।