-जगतपुर चौकी इंचार्ज 5 दिन तक दबाए रहे बाइक चोरी की तहरीर

-नवाबगंज में ज्वैलर से लाखों की लूट केस में बरामद हुई थी बाइक

BAREILLY: पुलिस मामलों को दबाने के लिए अक्सर खेल करती है। नवाबगंज में ज्वैलर से लाखों की लूट में भी ऐसा सामने आया है। नवाबगंज लूट में फ्राइडे हॉफिजगंज से बरामद बाइक 1 मार्च को पीलीभीत बाइपास से चोरी हो गई थी। चोरी की तहरीर भी जगतपुर चौकी में दे गई थी लेकिन चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन जब बाइक बरामद हो गई, तो पुलिस को मजबूरी में पीडि़त को एफआईआर दर्ज करने के लिए बुलाना पड़ गया। सिटी से बाइक चोरी होने से लग रहा है कि हो सकता है कि कोई गैंग शहर का रहने वाला हो।

1 मार्च को हुई थी चोरी

नवाबगंज में ज्वैलर से लूट में शामिल एक बाइक फ्राइडे को हाफिजगंज थाना अंतर्गत मुडि़या भीकमपुर गांव के खेत में मिली थी। बाइक फतेहगंज पश्चिमी थाना के रूकमपुर निवासी बबलू की है। बबलू मैकेनिक है। बब्लू ने बताया कि 1 मार्च को उन्होंने पीलीभीत बाईपास स्थित श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस के बाहर बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद बाइक चोरी हो गई थी। उन्होंने चोरी की तहरीर 1 मार्च को ही जगतपुर चौकी इंचार्ज को दे दी थी, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई थी। सैटरडे को उन्हें चौकी इंचार्ज ने बुलाया कि उनकी बाइक मिल गई है और इसकी एफआईआर लिखी जाएगी।