RANCHI :रांची एयरपोर्ट पर बन रहा एटीसी का नया टॉवर इस साल भी शुरू नहीं हो पाएगा। इसका कई काम अभी अधूरा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनाये जा रहे इस टॉवर में एयरपोर्ट से संबंधित सभी सुविधायें मुहैया करानी हैं। और इसे पिछले पांच साल से बनाय जा रहा है लेकिन काम की गति देख इसके इस साल पूरा होने की उम्मीद कम है। जबकि टॉवर को इसी साल दिसंबर तक पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है।

15 करोड़ से बन रहा नया टॉवर

एयरपोर्ट अथॉरिटी अभी पुराने टॉवर से ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलिंग का काम कर रहा है। इसमें कई परेशानियां भी आ रही हैं। पुरानी हो चुकी मशीनों से काम आसानी से नहीं हो पा रहा है। इसको देखते हुए ही नया एटीसी टॉवर 15 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है। आठ फ्लोर के इस टॉवर में एयरपोर्ट अथॉरिटी से संबंधित सभी ऑफिस, पायलट रूम, कांफ्रेंस हॉल, रेस्ट रूम के साथ ही सातवें फ्लोर पर कंट्रोल रूम बनवाया जा रहा है, जहां अत्याधुनिक इक्विपमेंट लगवाये जायेंगे। 8वें फ्लोर पर टॉवर होगा जहां नई और आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जायेगा। इस टॉवर में एटीसी, सीएनसी और मेट संयुक्त रुप से काम करेंगे। वर्तमान में रांची एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान ही भरती है, लेकिन आने वाले समय में इंटरनेशनल उड़ान भी यहां से भरी जायेगी, उस वक्त नये टॉवर से काफी मदद मिलेगी।

वर्जन

काम काफी तेज गति से हो रहा है। दिसबंर तक काम पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद मशीनों के टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी, इसमें तीन महीने का समय लगेगा। नया एटीसी टॉवर अप्रैल माह से पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।

विनोद शर्मा, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी