नई दिल्ली (पीटीआई)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि फरवरी में होने वाले फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप के पुनर्निर्धारण से मेजबान टीम की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह तीन महीने ही पोस्टपोन हुआ है। महिलाओं की इस प्रतियोगिता को पहले 2-21 नवंबर के बीच भारत में आयोजित होना था। मगर कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। विश्व निकाय ने मंगलवार को 17 फरवरी और 7 मार्च के बीच टूर्नामेंट को रि-शेड्यूल किया।

स्थगन तैयारी को प्रभावित नहीं करेगा

इसको लेकर एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल ने बुधवार को ऑनलाइन आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान कहा, "सौभाग्य से, यह लंबे समय तक स्थगित नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि स्थगन हमारी टीम की तैयारी को प्रभावित नहीं करेगा। हम नवंबर (पहले की खिड़की) को ध्यान में रखते हुए तैयार हो रहे थे। लेकिन हम इस आयोजन के लिए, संगठन की ओर से, और टीम के परिप्रेक्ष्य में भी ट्रैक पर हैं। "उन्होंने कहा कि वह फीफा और एशियाई संघीय परिसंघ के साथ लगातार संपर्क में हैं और "हर कोई जल्द ही फिर से शुरू करने के लिए फुटबॉल गतिविधियों का इंतजार कर रहा है"।

आई लीग मैचों के लिए विदेशी प्लेयर्स पर रहेगा जोर

समिति ने सर्वसम्मति से 2020-21 सीजन से आई-लीग मैचों के लिए '3 (विदेशियों) + 1 (एशियाई) भर्ती नियम' को लागू करने का भी फैसला किया। एआईएफएफ ने कहा कि इंडियन सुपर लीग के आयोजक एफएसडीएल राष्ट्रीय महासंघ के साथ काम करेंगे और अगले कुछ महीनों में विदेशी खिलाडिय़ों के लिए आगे के रास्ते पर कार्यकारी समिति के सामने एक योजना पेश करेंगे। एआईएफएफ ने कहा, "एआईएफएफ कार्यकारी समिति ने इस योजना को बनाने की सिफारिश की ताकि इसे 2021-22 सीजन तक लागू किया जा सके।"

भारतीय महिला लीग के लिए बने अलग टीम

"समिति ने यह भी महसूस किया कि एएफसी चैंपियंस लीग में पात्रता हासिल करने के लिए न्यूनतम 27 मैच खेलने के लिए क्लबों के एएफसी विनियमन के अनुसार, आईएसएल में खेलने वाले क्लबों को दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए अधिक मैच खेलने की जरूरत है। पटेल ने आईएसएल और आई-लीग क्लबों से भारतीय महिला लीग के लिए एक महिला टीम बनाने का भी आग्रह किया। समिति ने फुटबॉल दिग्गज पीके बनर्जी, चुन्नी गोस्वामी, अब्दुल लतीफ, अशोक चटर्जी और राजेंद्र मोहन के निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के सम्मान के निशान के रूप में एक मिनट का मौन रखा।

inextlive from News Desk