भुवनेश्वर (पीटीआई)। ओडिशा में चक्रवात फणि से प्रभावित लोगों का पुनर्वास किया जा रहा है। पूरे देश से अलग-अलग जगहों से आर्थिक मदद की जा रही है। नई दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय संस्थान चिकित्सा विज्ञान (एम्स) ने ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में 93.89 लाख रुपये दान किए हैं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चेक साैंपी

एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने फैकल्टी और अन्य स्टाफ की ओर से बुधवार को नई दिल्ली, ओडिशा भवन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चेक साैंपी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एम्स की ओर से लगभग 93.89 लाख रुपये का चेक दिया गया है।

एम्स स्टाॅप ने एक दिन का वेतन दान किया

ओडिशा में चक्रवात से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए एम्स के स्टाॅफ ने अपना एक दिन का वेतन दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एम्स के स्टाॅप का धन्यवाददिया। बता दें कि ओडिशा में बीते मई में चक्रवात फणि ने कहर बरपाया है। इसकी वजह से यहां पर बड़ी संख्या में लोगों के घर उजड़ गए थे।

National News inextlive from India News Desk