गोरखपुर (ब्यूरो)। नए सत्र से एमबीबीएस, एमडी और नर्सिंग के साथ ही एम्स में टेक्नीकल कोर्स की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

एंट्रेंस के जरिए प्रवेश

एम्स की एकेडमी कमेटी ने कोर्स की जो लिस्ट तैयार की है, इसमें लैब टेक्नीशियन, ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, एनेथेसिया टेक्नोलॉजी, कार्डिया ऑपरेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य कोर्स शामिल हैं। ये तीन से चार साल के डिग्री पाठ्यक्रम हैं। इन पाठ्यक्रम में इंट्रेंस एग्जाम के जरिए चयनित स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। स्टूडेंट्स के रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

अप्रैल में होगी मीटिंग

एम्स कार्यकारी निदेशक डॉ। गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में एकेडमिक कमेटी की एक मीटिंग होनी है। जिसमे कई अहम फैसले लिए जाएंगे। नए सत्र से जो भी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू करने हैं, उसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही शैक्षणिक गतिविधि, बच्चों की पढ़ाई कैसे और रोचक बनाई जा सके इस पर भी चर्चा होगी। डॉक्टर्स को अच्छा से अच्छा प्रशिक्षण मिल सके, इसपर भी चर्चा होगी।

पीएचडी प्रोग्राम को बनाएंगे और बेहतर

उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रोग्राम को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए रिसर्च लेबोरेट्री की अच्छी व्यवस्था कराई जाएगी। पीएचडी गाइड से लेकर गाइडलाइन तक को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा। नए सत्र से पढ़ाई में छात्रों की रुचि बढ़े, इस पर अधिक ध्यान दिया जाना है। इसको लेकर बैठक भी आयोजित की जा रही है।

एम्स में चल रहे हैं ये पाठ्यक्रम

अभी गोरखपुर एम्स में एमबीबीएस, एमडी और नर्सिंग की पढ़ाई चल रही है। एमबीबीएस में 125, एमडी में 150 और नर्सिंग में 60 सीटें हैं। इसी तरह नए पाठ्यक्रम में भी सीटें रहेंगी।

एम्स में कुछ नए टेक्नीकल कोर्स शुरू किए जाने हैं। जिसकी तैयारी कर ली गई है। अप्रैल में कमेटी की एक मीटिंग होनी है। इस दौरान नए सत्र से पीएचडी समेत सभी कोर्स में रोचक ढंग से पढ़ाई किस तरह कराई जाए, इस पर भी चर्चा होगी और एक प्लान तैयार किया जाएगा।

डॉ। गोपाल कृष्ण पाल, कार्यकारी निदेशक, एम्स, गोरखपुर