नई दिल्ली (एएनआई)। नैशनल कैरियर एयर इंडिया (एआई) ने अपने पायलटों और केबिन क्रू को मई के मध्य तक कुछ हवाई सेवाएं शुर करने की तैयारी करने को कहा है। बता दें कि कंपनियां और आम जनता लाॅकडाउन खुलने की उम्मीद कर रही हैं। एएनआई द्वारा हवाई सेवा शुरु करने के लिए ऑपरेशन स्टाफ को भेजा गया मेल एक्सेस किया गया।इस मेल में क्रू मेंबर्स और डोमेस्टिक व इंटरनैशनल ऑरेशंस के लिए ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी पास की डिटेल्स दी गई है।

मई के मध्य तक शुरु हो सकती हैं कुछ हवाई सेवाएं

इस मेल में लिखा था, 'प्रिय सभी, मई 2020 के मध्य में 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत फ्लाइट्स शुरु करने की संभावना है। आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित की अवेलिबिलीटी सुनिश्चित करें, काॅकपिट की संख्या / केबिन क्रू जो नगर की सीमा में रहने वाले हों।' आगे एयर इंडिया एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर से सभी अरेंजमेंट्स और क्रू मेंबर्स के पासेज को अवलेबल कराएगी। लेटर में आगे कहा गया, 'क्रू के ट्रांसपोर्ट का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा और सभी डोमेस्टिक व इंटरनैशनल स्टेशंस पर उन्हें लाने ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। एयर लाइन्स के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को क्रू मेंबर्स के लिए कर्फ्यू पास अरेंज करने को कहा गया है।'

एयर इंडिया की वेब साइट पर है सारी जानकारी

हाल ही में सरकार ने एयर इंडिया से गल्फ देशों और देश के अलग- अलग हिस्सों में फंसे भारतियों को निकालने का आग्रह किया था। बता दें कि भारत में 25 मार्च से 3 मई तक कोरोना वायरस के चलते हवाई सेवाएं रद्द कर दी गई थीं। एयर इंडिया की वेब साइट पर नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'दुनिया भर में फैली महामारी की वजह से हमने हवाई सेवाएं रद्द कर दी थीं। इसमें सभी डोमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट्स शामिल है।'

Business News inextlive from Business News Desk