नई दिल्ली (एएनआई)। टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (एआई) की विशेष उड़ान उन छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को वापस ले जाएगी, जिन्होंने आज रात यूक्रेन (बोरिस्पिल) हवाई अड्डे से सुरक्षित वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस संबंध में एयरलाइन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, यूक्रेन से भारत के लिए संचालित होने वाली तीन में से एयर इंडिया (AI-1946) की पहली विशेष उड़ान आज रात भारतीय नागरिकों के साथ उड़ान भरेगी। एयर इंडिया की एक फेरी फ्लाइट स्वदेश लौटने की इच्छा रखने वाले भारतीयों को वापस लेने के लिए सोमवार को यूक्रेन के लिए रवाना हुई।

भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 व 26 फरवरी को तीन उड़ानें

एयर इंडिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यूक्रेन से भारत के लिए कुल तीन उड़ानें यूक्रेन में युद्ध की स्थिति के दौरान छात्रों सहित भारतीय नागरिकों के लिए संचालित होंगी। एयर इंडिया ने कहा, एयर इंडिया भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित कर रही है। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से बोइंग ड्रीमलाइनर बोइंग बी-787 (AI-1947) फ्लाइट ने यूक्रेन के लिए विशेष अभियान के तहत उड़ान भरी है। इसकी क्षमता 200 से अधिक सीटों की है।

इस मुद्दे को कूटनीतिक बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता

रूस के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ते तनाव से चिंतित भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक में सभी पक्षों को अत्यधिक संयम बरतने और पारस्परिक रूप से सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया। यूक्रेन में विकास पर यूएनएससी ब्रीफिंग पर बोलते हुए, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि रूस संग यूक्रेन की सीमा पर तनाव बढ़ने से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को कमजोर हो सकती है। भारतीय प्रतिनिधि ने इस बात पर जोर दिया कि इस मुद्दे को कूटनीतिक बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।

National News inextlive from India News Desk