यूपी ईस्ट सहित आठ सर्किल में फिर से 3जी

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि 3जी रोमिंग सेवाएं सोमवार से यूपी (पूर्व), हरियाणा, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़, गुजरात और कोलकाता में बहाल हो जाएंगी.

प्री पेड कस्टमर अभी से उठा सकते हैं लाभ

कंपनी ने कहा कि कोलकाता में ग्राहक 5 पैक से पैक का चयन कर एयरटेल पर 3जी रोमिंग का लाभ उठाना अभी से ही शुरू कर सकते हैं, जबकि पोस्टपेड ग्राहक जल्द ही 3जी रोमिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

टीडीसैट की हरी झंडी के बाद सर्विस बहाल

गौरतलब है कि दिल्ली में टीडीसैट की एक पीठ ने कहा था कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर के बीच 3जी आईसीआर (इंट्रासर्ल रोमिंग) समझौते से लाइसेंस समझौते का उल्लंघन नहीं होता.

Business News inextlive from Business News Desk