कानपुर। सैनिक स्कूल में प्रवेश की इच्छुक छात्राएं जो तय समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं कर सकी उनके लिए एक बार फिर मौका है। अब वह 6 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकती हैं। सैनिक स्कूल सोसाइटी ने नई समय सीमा तय की है।

कहां ले सकेंगी प्रवेश व महत्वपूर्ण तारीखें

बीजापुर (कर्नाटक), चंद्रपुर (महाराष्ट्र), घोराकाल (उत्तराखंड), कालिकिरी (आंध्र प्रदेश), और कोडागु (कर्नाटक) स्थित सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्राओं के लिए एडमिशन पोर्टल आज से 6 दिसंबर, 2019 तक खुले रहेंगे। सैनिक स्कूल सोसायटी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2019 को समाप्त कर चुकी है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। AISSEE 2020 5 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट 'sainikschooladmission.in' के माध्यम से AISSEE 2020 के लिए आवेदन कर सकती हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए, बच्चे की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2020 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पंजीकरण शुल्क व निर्धारित अंक

AISSEE के लिए पंजीकरण शुल्क जनरल श्रेणी और रक्षा श्रेणी के छात्रों के लिए 400 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है। प्रवेश परीक्षा ओएमआर-आधारित होगी। कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए तय अंक 300 और कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित अंक 400 हैं।

छात्राओं का प्रवेश नई शुरुआत

सैनिक स्कूलों में छात्राओं का प्रवेश नया है। 2017 में, सरकार की ओर से छात्राओं के लिए सैनिक स्कूल के दरवाजे खोलने पर विचार किया गया था। इसके तुरंत बाद, सैनिक स्कूल लखनऊ ने छात्राओं को पहली बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति दी और 2018 शैक्षणिक सत्र में छात्राओं के पहले बैच ने प्रवेश लिया।

SSC CGL Registration 2019: Combined Graduate Level Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन, ssc.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई

National News inextlive from India News Desk