मुंबई (मिडडे)। अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म 'मेय डे' के बड़े हिस्से को सफलतापूर्वक शूट कर लिया है। यह फिल्म पिछले दिसंबर में फ्लोर पर आई थी। लेकिन अभिनेता-निर्देशक को अब इस फिल्म के आखिरी शूट को पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह भी शामिल हैंं। पहले ही योजना के अनुसार, देवगन अप्रैल के अंत में तीन दिन के कार्यक्रम के लिए अपनी टीम के साथ दोहा जाने वाले थे। हालाँकि, भारत भर में COVID-19 मामलों में उछाल के साथ और अपने क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शूटिंग रोकने का फैसला लिया है।

माहामारी के चलते लिया गया फैसला
सूत्रों की मानें तो, 'थ्रिलर फिल्म की कहानी देखते हुए, इसे पूरे भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर शूट किया जाना था। चूंकि महामारी के दौरान इसकी संभावना नहीं थी, इसलिए अजय ने हैदराबाद में निर्मित विभिन्न हवाई अड्डे पर सेट बनाया था। आखिरी शेड्यूल के लिए अजय ने क्रू मेंबर्स की टीम बनाई थी जिसे कतर के लिए रवाना होना था और बायो-बबल में शूट करेगा। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में बढ़ोतरी देखने के बाद इस फैसले पर विचार किया जाएगा।'

टीम की सुरक्षा सबसे पहले
सोर्सेज ने आगे बताया, अभिनेता के लिए उनके कलाकारों और क्रू मेंबर्स का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्य-पूर्व के देश के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर सख्त प्रतिबंध लगाने से टीम का फिलहाल बाहर जाना रुक गया है। जब मिड-डे फिल्म की टीम के पास पहुंचा, तो प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "मुंबई में शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, केवल कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है। ट्रैवल पर बैन हटते ही शूटिंग का काम शुरु हो जाएगा।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk