परंपरागत वोटर्स को अपने पाले में करने को कांग्रेस ने उतारी फौज

खास खेमे तक पहुंचने में जुटे पार्टी के बड़े नेता

VARANASI: दूसरी पार्टी के प्रचार-प्रसार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने बड़े नेताओं का पूरा अमला रोड पर उतार दिया है। खासकर माइनारिटीज को फोकस कर ये नेता अलग-अलग क्षेत्रों में रोड शो, सभाएं, पदयात्रा व जनसंपर्क कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक माइनारिटी वोटर्स को अपने पाले में किया जा सके। बता दें कि कांगे्रस की पार्लियामेंट्री वर्किंग कमेटी ने एक दर्जन से अधिक मुस्लिम नेताओं को बनारस में कैंप करने का निर्देश दिया है। इन नेताओं ने निर्देश पाते ही यहां पहुंचकर काम भी स्टार्ट कर दिया है।

ये लगा रहे जोर

हाईकमान का निर्देश मिलते ही गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, जुबेर खान, नगमा, खुर्शीद अहमद सईद, के। रहमान, नसीब पठान, मोहसिना किदवई, आसिफ मोहम्मद खान समेत फिल्म स्टार रजा मुराद बनारस में कई दिनों से पार्टी की आवाज बुलंद कर रहे हैं। ये सभी एसेंबली व वॉर्ड वाइज छोटी-छोटी मीटिंग, रोड शो व मुहल्ला वाइज जनसंपर्क कर रहे हैं। हालांकि इन मीटिंग्स, रोड-शो व जनसंपर्क का रिजल्ट तो क्म् मई को सामने आएगा पर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत इन परंपरागत वोटर्स को अपने पक्ष में लाने में लगा दी है।

घर घर पहुंचने की कवायद

कांगे्रस नहीं चाहती कि उसके परंपरागत वोट बैंक पर कोई और सेंध लगाए। मुस्लिम वोटर्स इधर-उधर जाएं, इससे पहले उन तक पहुंच जाया जाए। इस कारण जलालीपुरा, ख्वाजापुर, कोनिया, बड़ीबाजार, बजरडीहा, अर्दली बाजार, सरैया, लल्लापुरा, पितरकुंडा, तकिया चकवीही, औरंगाबाद, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, कोटवां, कोरौता व मंगलपुर एरिया को प्रियारिटी पर रखा गया है। पिछले एक सप्ताह से इन सभी एरिया में तीन से चार सभाएं हो चुकी हैं। गुरुवार को भी क्7 बड़े लीडर्स ने मिश्रित आबादी वाले एरिया को मथा।

ताकि छूटे न साथ

सबको एक साथ लेकर चलने का दावा करने वाली पार्टी पर कोई सवाल खड़ा न हो इसलिए चिरपरिचित नेताओं और मिनिस्टर्स को भी बनारस गली-गली में उतारा गया है। ये सभी जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं व लोगों से मिलने का काम कर रहे हैं। इनमें राजबब्बर, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, सीपी जोशी, डॉ। रीता बहुगुणा, मोहन प्रकाश, मुकुल वासनिक, कृपाशंकर सिंह, मोहसिना किदवई, नसीब सिंह, प्रदीप माथुर, अनिल शास्त्री सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। इस बाबत जोन चार के प्रभारी मणिशंकर पांडेय का कहना है कि कांग्रेस आमजन की पार्टी है। उसे पूरे बनारस का साथ चाहिए। नेताओं के कद व उनकी प्रियारिटी के आधार पर प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। कोई भी एरिया अछूता नहीं है। पार्लियामेंट के हर एरिया में जोरशोर से प्रचार चल रहा है। खुद कैंडीडेट अजय राय गांव-गांव व हर मुहल्लों में लोगों से मिल रहे हैं।