शिवसेना का डर
गांधी-मंडेला सीरीज के नाम पर भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैचों में विरोध प्रदर्शन शुरु हो जाएगा। यह किसी ने सोचा नहीं था। मौजूदा सीरीज में सुरक्षा कारणों के चलते अंपायर अलीम डार के हटने के बाद मैचों में कमेंट्री कर रहे अकरम और अख्तर ने भी पाकिस्तान लौटने का फैसला किया है। शिवसेना की ओर से जारी विरोध और असुरक्षा के चलते 5वें और आखिरी वनडे मैच से पहले यह दोनों पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वापस लौट जाएंगे।  

दफ्तर में घुसकर किया हंगामा
शिवसैनिकों ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दफ्तर पर जमकर हंगामा काटा। ऑफिस में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की संभावनाएं तलाशने के लिए दोनों बोर्डों के प्रमुखों की बैठक होनी थी। शिवसैनिकों ने पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए। इधर, शिवसेना के विरोध के बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच वार्ता को रद कर दिया गया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने शिवसैनिकों का पक्ष लेते हुए कहा कि यह विरोध नहीं बल्कि राष्ट्र की भावना थी। राउत ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने शशांक मनोहर से बातचीत की और विरोध दर्ज कराया। इस बीच राजीव शुक्ला ने शिवसेना पर निशाना साधा है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk