कानपुर (फीचर डेस्क)। Akshay Kumar थर्सडे को खबर आई के मुताबिक मैन वर्सेज वाइल्ड शो के एक एपिसोड की शूटिंग के लिए मैसूर, कर्नाटक पहुंच गए हैं। मैसूर एयरपोर्ट पर अक्षय को उनकी पूरी टीम के साथ देखा गया, जिसके बाद वह 'बांदीपुर टाइगर रिजर्व' के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें इस एपिसोड की शूटिंग करनी थी।

8 बजे से 2 बजे तक की मिली थी शूटिंग परमिशन

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट ऑफीशियल्स की तरफ से उन्हें सिर्फ सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक शूटिंग की परमिशन मिली थी। इस एक्टर से जुड़े कुछ करीबी सोर्सेज का कहना है कि वह बेयर से जंगल में सर्वाइव करने की कुछ टिप्स और ट्रिक्स सीखने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे।

उठने लगी रजनी की गिर तारी की मांग

बता दें कि इससे पहले रजनीकांत ने भी 'बांदीपुर टाइगर रिजर्व' में बेयर के साथ शूटिंग की थी। इस शूट के दौरान उन्हें झाडियों से गुजरते वक्त कुछ मामूली खरोचें भी आई थीं। इस बीच कुछ एक्टिविस्ट रजनीकांत के खिलाफ प्रोटेस्ट करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि शूट के वक्त वहां जो क्रू मौजूद था उससे जानवरों पर बुरा असर पड़ सकता है। इंसानों की मौजूदगी से जानवर डर सकते हैं। साथ ही साथ, जंगल में आग लगने का भी डर रहता है। यही वजह है कि वे एक्टिविस्ट इस सुपरस्टार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

features@inext.co.in

Rajnikanth 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में आएंगे नजर, बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग शुरु

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk