मुंबई (मिडडे)। 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की परमीशन भले मिल गई हो मगर फिल्म निर्माता अपनी बड़ी फिल्मों को अभी रिलीज करने से डर रहे हैं। पहले खबर थी कि इस दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज की जाएगी मगर अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ रही है। सूत्रों की मानें तो निर्देशक रोहित शेट्टी और प्रोडक्शन हाउस रिलायंस एंटरटेनमेंट अगले साल गणतंत्र दिवस पर फिल्म को रिलीज करने का मन बना रहे हैं।

गणतंत्र दिवस पर हो सकती है रिलीज
सूत्र का कहना है, 'निर्माताओं को लगता है कि फिल्म को रिलीज करने के लिए यह एक आदर्श समय होगा। यह फिल्म देशभक्ति और आतंकवाद-के खात्मे को लेकर बनाई गई है। 26 जनवरी के आसपास लोगों में देशभक्ति उफान पर होती है। ऐसे में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ यह 2021 की पहली बड़ी रिलीज होगी। टीम वर्तमान में लॉजिस्टिक्स पर काम कर रही है।'

लाॅकडाउन के चलते टली रिलीज डेट
इस साल सबसे बड़ी फिल्म की बात करे तो यह रणवीर सिंह की फिल्म '83' होगी, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। बता दें सूर्यवंशी और 83 मूल रूप से क्रमशः 24 मार्च और 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। मगर लाॅकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज टल गई। हालांकि इस दौरान अन्य फिल्म मेकर्स ने डिजटली फिल्मों को लाॅन्च किया मगर अक्षय और रणवीर की फिल्म काफी बड़ी है, ऐसे में निर्माताओं ने सिनेमाहाल खुलने का इंतजार किया। जब मिड-डे ने रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीष सरकार से बात की, तो उन्होंने कहा, "जनवरी और मार्च के बीच कभी भी सूर्यवंशी आएंगी। तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk