कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Akshaya Tritiya 2023 : वैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाती है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू इसे सबसे शुभ और पवित्र त्योहारों में से एक मानते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, 2023 दिन शनिवार को मनायी जा रही है। दृक पंचांग के मुताबिक तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो रही है। यह 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। इस दाैरान अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त सुबह 07:49 से दोपहर 12:05 तक यानी कि 4 घंटे 16 मिनट रहेगा।

खरीदारी करना शुभ माना जाता

'अक्षय' का शाब्दिक अर्थ है जिसका कभी नाश न हो अथवा जो स्थायी रहे। अक्षय तृतीया के दिन स्नान-दान, तप और भगवान विष्णु की उपासना को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए दान व पूजन से जीवन में पाॅजिटिव एनर्जी आती है। इसके अलावा साेना-चांदी आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। वह अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त होता है। इसलिए इस दिन नये व्यवसाय की शुरुआत करने, गृह प्रवेश करने, मुंडन, शादी, जमीन बेचने, हवन-पूजन आदि बिना मुहूर्त देखे भी किए जा सकते हैं।

डिसक्लेमर

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।