ऐसा किया दावा

दरअसल ये शख्स चीन के बीजिंग में रहता है। इन्होंने इस बात का दावा किया है कि एक एलियन को इन्होंने अपने घर के एक बड़े फ्रीजर में बंद कर रखा है। सिर्फ यही नहीं इन्होंने तो एलियन जैसे ढांचे की अपने घर वाली फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। तस्वीर को शेयर करने के बाद अब वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो चुकी है।

चर्चाओं का बाजार है गर्म

फिलहाल इस समय एलियन की इस तस्वीर को देखने के बाद यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके बावजूद अभी तक किसी ने भी तस्वीर के इस एलियन की वास्तविकता की पुष्टि नहीं की है। हालांकि इस फोटो को शेयर कराने वाले शख्स ने इसके यहां आने की पूरी कहानी भी सुनाई है। उन्होंने बताया है कि एक रात इनको अपने घर की छत से तरह-तरह की आवाजें आती सुनाई दीं। इन्होंने वहां जाकर देखा तो सामने एक उड़नतश्तरी थी और एक एलियन उससे बाहर आया हुआ है। उस समय से ये उनके पास है।

omg! रात में छत पर उतरा एलियन,इन्‍होंने कर लिया फ्रीजर में कैद

ऐसा है पुलिस का कहना

उधर, इस बात की पुष्टी के लिए चीन की पुलिस से जवाब-तलब किया गया। उनका कहना था कि एलियन की तस्वीर पूरी तरह से झूठी है। इतना ही नहीं उन्होंने तो ये भी बताया कि एलियन के नाम पर उस व्यक्ित ने रबड़ के एक पुतले को अपने फ्रीजर में रखा हुआ है। तस्वीर जो लोगों के बीच इस समय वायरल हो रही है, वह महज रबड़ के एक पुतले की है। पुलिस के ऐसे बयान के बावजूद वह शख्स अभी भी अपनी बात पर कायम है। उसका कहना है कि ये वाकई एलियन ही है।

Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk