अगर आप को अपने बैंक से रिलेटेड कोई काम हो तो 19 और 20 जनवरी को ही निपटा लें, क्योंकि वेजेस हाईक की डिमांड को लेकर पब्लिक सेक्टर के बैंकों के इंप्लॉयज ने 21 जनवरी से नेशन वाइड स्ट्राइक की घोषणा की है. स्ट्राइक 24 जनवरी तक चलेगी, जबकि 25 जनवरी को संडे है तो मंडे को रिपब्लिक डे के चलते नेशनल हॉलिडे, ऐसे में बैंक नेक्स्ट वीक ट्यूजडे को ही खुल सकेंगे.

बैंक इंप्लॉइज की फोर डेज स्ट्राइक और आगे लगातार दो दिन हॉलिडे के चलते बिजनेस वर्ल्ड के साथ ही आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. स्ट्राइक से भारी-भरकम इकॉनामिकल लॉस होना तय माना जा रहा है. बैंक इंप्लॉइज फोरम के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी राणा ने बताया कि इसके पहले भी बैंक इंप्लाइज यूनियन ने सात जनवरी को स्ट्राइक का अनाउंसमेंट किया था, जिस पर इंडियन बैंक एसोशिएसन ने इंप्लाइज की डिमांडस पर विचार के लिए 10 दिनों की मोहलत मांगी थी. ये टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी बैंकों की मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग नहीं बुलाई गई. उन्होंने बताया कि बैंकों के इग्नोर करने वाले रूड एटीट्यूड को देखते हुए इंप्लाइज यूनियंस ने फिर से स्ट्राइक पर जाने का डिसीजन किया है. फोरम के कन्वीनर एमवी मुरली ने कहा कि स्ट्राइक में दिल्ली से करीब 60 हजार इंप्लाई शामिल होंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि अगर फिर भी उनकी डिमांडस नहीं मानी गयीं तो यूनियंस ने 16 मार्च 2015 से इंडेफिनेट स्ट्राइक पर जाने का भी डिसीजन लिया है और इस बारे में इंफार्मेशन यूएफबीयू ने आईबीए को दे दी है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk