कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमोत्तर भारत, मध्य भारत में अगले दो से तीन दिनों के बीच लगातार बारिश में बढ़ोतरी होगी। 28 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को सराबोर करेगी। धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ रहे मानसून के असर से बंगाल की खाड़ी से पूर्व और दक्षिण पूर्व की ओर चलने वाली हवाओं के कारण 29 से 30 जुलाई के दौरान पूर्वोत्तर भारत मैदानी और पहाड़ी हिस्सों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बिहार, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से, सिक्किम, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी।

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर सड़क पर पानी जमा हुआ। फोटो : एएफपी

तटीय भारत के हिस्सों में भारी बारिश के बन रहे आसार

आईएमडी ने बताया कि अरब सागर के पूर्व मध्य हिस्से से चक्रवातीय हवाओं के चलते इससे सटे गुजरात और उत्तरी पाकिस्तान के इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले दो दिनों के दौरान उत्तर की ओर हवाओं के बढ़ने से भारतीय प्रायद्वीप के राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के तटीय हिस्सों में 28 से 30 जुलाई को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने चेताया है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk