reality check

होलसेल मंडी में 28 रुपए किलो बिक रहा है आटा

रीटेल मार्केट में 35 रुपए तक पहुंचा गेंहू के आटा का रेट

praaygraj

लॉक डाउन पीरियड में ओवर रेटिंग को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कड़े कदम उठाए जाने के दावे किए जा रहे है। लेकिन, इसका इंपैक्ट होलसेल रेट पर ही नहीं दिख रहा है। रिटलर्स अलग मनमानी पर उतारू हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने मुट्ठीगंज गल्ला मंडी में आटा के रेट की हकीकत जानी तो यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।

एक नंबर के पर्चा का पेमेंट हाई तो हम सस्ता कैसे दें

2340 में मिल रहा गेंहू तो कैसे दे सस्ता आटा मुट्ठीगंज गल्ला मंडी में आटा का होलसेल की दुकान चलाने वाले आलोक केसरवानी से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने आटा का रेट कम होने के प्रशासन के दावों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि आज गेंहू के आटा का रेट 2800 रुपए कुंतल है। जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि दावा था कि होलसेल मार्केट में आटा का रेट 2700 रुपए कुंतल हो जाएगा। इस बारे में आलोक ने बताया कि जब गेंहू ही 2340 रुपए कुंतल मिल रहा है, तो ऐसी स्थिति में 27 सौ रुपए कुंतल कैसे हो पाएगा। उन्होंने बताया आटा मिल में ही एक नम्बर के पर्चा पर आटा 2800 रुपए कुंतल मिल रहा है। ऐसे में वह कैसे सस्ता बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे मार्केट में यही रेट है। कहीं भी जाकर पता किया जा सकता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने गल्ला मंडी के कई अन्य कारोबारियों के पास भी गया, वहां भी आटा का रेट इसी भाव पर उपलब्ध मिला।

रीटेल में 35 रुपए तक है आटा का रेट

होलसेल में आटा का रेट कम नहीं होने का सीधा असर रीटेल मार्केट पर पड़ रहा है।

सिटी के अलग-अलग एरिया में रीटेल मार्केट में गेहूं के आटा की कीमत 30 रुपए से लेकर 35 रुपए तक दर्ज की गई।

कालिंदीपुरम् एरिया में जहां आटा 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिका।

वहीं बैरहना, चौक, मुट्ठीगंज आदि एरिया में खुला आटा 30 से 32 रुपए तक बिका।

इस बारे में रिटेल दुकानदार का कहना है कि जब होलसेल में रेट कम होगा

तभी रिटेल मार्केट में भी सामानों का रेट कम होगा।

होलसेल में ही 28 रुपए का रेट है तो दुकानदार को बाकी खर्चे भी जोड़ने ही होंगे

इसी से आटे की कीमत 30 रुपए से अधिक हो पहुंच गयी

ऐसे में छोटा रीटेल व्यापारी कैसे सस्ता आटा लोगों केा उपलब्ध कराए।

2800 रुपए कुंतल का रेट प्रशासन ने दिया है। उसी के अनुसार होलसेल में सामान बेचा जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को कस्टमर की संख्या कम रही। प्रशासन के रेट निर्धारित होने पर महंगा सामान बिकने पर अंकुश लगा है।

सतीश केसरवानी

अध्यक्ष, गल्ला संघ