इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लॉ फैकेल्टी की लाइब्रेरी में अचानक निकले करीब छह फिट लंबे खतरनाक सांप को देख हड़कंप मच गया। सांप को देख दहशतजदा लोगों ने सूचना बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एनबी सिंह को दी। खबर मिली तो वे बगैर देर किए मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को पकडऩे का प्रयास शुरू किया। सांप के गुस्से और फुफकार को देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रोफेसर सांप के अटैक से बचते हुए उसके गुस्से से खेलते रहे।

वीडियो: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर साहब बने स्‍नेक हंटर,नजारा देख कांपे स्‍टूडेंट

आखिरकार ये बहादुर गुरुजी सांप को बिना नुकसान पहुंचाए उसे पकडने में कामयाब हो गए। फिर उन्होंने सांप को पकड़ कर फाफामऊ घाट के पास जंगल एरिया में छोड़ दिया। इस बीच सांप पकड़ रहे प्रोफेसर का वीडियो बना कर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया। यहां देखिए प्रोफेसर साहब का यह अंदाज।

 

 

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk