तेजी से काम हो रहा

प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया प्लान के तहत बिहार में दो बड़ी परियोजनाओं का विस्तार होने जा रहा है। यहां पर बीते सोमवार को रेलमंत्रालय ने एक बड़ी सौगात दी है। पिछले कई सालों से यहां पर मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना की टेंडर प्रक्रिया अधूरी पड़ी थी। जो अब पूरी हो गई है। मधेपुरा में 20 हजार करोड़ की लागत से रेल विद्युत इंजन कारखाने का निर्माण कराया जाएगा। वहीं इस कारखाने के निर्माण में ग्रीन फील्ड विद्युत रेल इंजन कारखाना के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार का कहना है कि इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। जिससे रेल इंजन कारखाना निर्माण का कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि इस विद्युत रेल इंजन कारखाना के निर्माण की जिम्मेदारी फ्रांस की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी ऑल्सटॉम ने ली है।

विस्तार कराने का वादा

इसके अलावा छपरा के मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाना का निर्माण अमेरिकी कंपनी जेनरल इलेक्ट्रिक कंपनी अपनी देखरेख में कराएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के तहत जमीन अधिग्रहण के लिए रेल मंत्रालय ने जिला प्रशासन को राशि उपलब्ध करा दी है। बतातें चलें कि ये 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मधेपुरा और मढ़ौरा में रेल इंजन कारखाना बनाने का ऐलान किया था, लेकिन बजट की कमी के चलते यह योजना अधूरी थी। ऐसे में अभी हाल ही में बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधेपुरा ने चुनाव के बाद मधेपुरा में लंबित रेल इंजन परियोजना का विस्तार कराने का वादा जनता से किया था। जिससे इस दिशा में काफी तेजी से काम शुरू हो गया था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk