‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया,’ लोग कहते हैं कि मैंने अपनी जिंदगी में भी इसी फिलॉसफी को फॉलो किया है. कहीं न कहीं ये सच भी है. आज मैं उम्र के उस पड़ाव पर हूं जहां पर प्रोफेशनल और  पर्सनल, दोनों तरह की जिंदगियों के काफी एक्सपीरियंसेज हो चुके हैं.

कुछ अच्छे कुछ बुरे
कुछ अच्छे और कुछ बुरे भी हैं और मैंने दोनों से ही काफी कुछ सीखा है. मुझे हर दिन यही लगता है कि मैं वहीं खड़ा हूं जहां से मैंने शुरुआत की थी क्योंकि इससे मुझे नई चीजें उसी पुराने जोश और जुनून के साथ सीखने को मिलती हैं. हर दिन एक नया एक्सपेरीमेंट है और 24 घंटे के दौरान कई सारी बातें आपको कुछ न कुछ सिखाती हैं. आपको जिंदगी का एक नया नजरिया मिलता है और ये नया नजरिया आपको जिंदगी जीने का एक नया रास्ता दिखाते हैं. मैं हर सेकेंड में कुछ न कुछ नया करने वाला शख्स हूं और सभी को ऐसा ही होना चाहिए. इन एक्सपेरीमेंट्स में आप फेल भी हो सकते हैं, लेकिन अगर आप इनसे वाकई में कुछ सीख सकें तो फिर ये किसी जैकपॉट से कम नहीं हैं.

always feel young and feel good

बच्चा बन जाता हूं
कभी-कभी मैं एक ऐसे बच्चे के जैसा फील करता हूं जो जिंदगी में बहुत सी खूबसूरत चीजें तलाशने की कोशिश में लगा हुआ है. मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन फिर भी मैं रुकना नहीं चाहता हूं. हर इंसान में अगर यही सोच आ जाए तो दुनिया के सामने रोज कोई न कोई नई चीज आएगी. मैंने कहीं न कहीं फिल्मों के जरिए भी यही दिखाने की कोशिश की है कि कुछ भी हो जाए जिंदगी चलती रहनी चाहिए. इसके अलावा आपकी सोच पॉजिटिव होनी चाहिए क्योंकि जब तब आपकी सोच में पॉजिटिविटी नहीं होगी आप सही डायरेक्शन में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. मुझे लगता है कि मैं एक पॉजिटिव थिंकर और एक खुशमिजाज शख्स हूं.

फिल्म मेरा पहला और आखिरी प्यार
फिल्में ही मेरा पहला और आखिरी प्यार हैं और अगर आज भी मैं फिल्में बना रहां हूं तो उसकी एक वजह सिर्फ यही है. कितना कुछ है करने के लिए और ऑडियंस को देने के लिए. मुझे आज भी याद है जब मैंने ‘स्वामी दादा’ बनाई थी तो किसी ने लिखा था कि देव आनंद ऐसी फिल्में बनाते हैं जो आज से 20 साल के आगे की कहानी बयां करती हैं. मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि अगर मैं आज से 20 साल बाद की सिचुएशन को लोगों को दिखा रहा हूं और लोग उसे सराह रहे हैं तो एक फिल्ममेकर के तौर पर यह मेरे लिए ये किसी कांप्लीमेंट से कम नहीं है.

always feel young and feel good

कहीं न कहीं फिल्मों और जिंदगी के लिए मेरे प्यार की वजह से ही मैं खुद में इस तरह का विजन डेवलप कर पाया हूं. मैं उस जमाने का इंसान हूं जहां फोन भी मुश्किल से होते थे और अब मैं उस दौर में हूं जहां एक बटन पर पूरी दुनिया हाथों में हासिल हो जाएगी. मैंने टेक्नोलॉजी के साथ खुद को एडजस्ट किया. कभी मैं मोबाइल फोन भी नहीं रखना चाहता था, लेकिन आज मैं अपने सारे काम मोबाइल के जरिए ही करता हूं. मैंने हर बदलती सिचुएशन के साथ खुद को बदला है और मैंने ये सारी बातें यंगस्टर्स से ही सीखी हैं.

सीखते रहें

अपनी कई फिल्मों में मैंने नए लोगों के साथ काम किया, कभी उनसे सीखा तो कभी अपने सफर में मौजूद आसपास के लोगों से कुछ सीखने की कोशिश की. मैं कई यंगस्टर्स से कभी फिल्मों के बहाने तो कभी ऐसे ही मिलता रहता हूं. आज के इंडियन यंगस्टर्स को जब अपने दौर के यंगस्टर्स से कंपेयर करता हूं तो हैरान रह जाता हूं. कितना कांपटीशन है आज और दिन पर दिन यह बढ़ता ही जा रहा है. ये सब देखकर सोचता हूं कि कहीं न कहीं ये सारी सिचुएशंन उन्हें कहीं अंदर ही अंदर परेशान न कर देती हों, लेकिन उन्हें इन सबसे निपटना भी काफी बेहतरी से आता है.

always feel young and feel good

हमारी फिल्में हर जगह देखी जाती है

देश अब कई तरह से काफी आगे बढ़ चुका है और इकोनॉमिक फ्रंट की ही तरह अब ये फिल्ममेकिंग में भी वल्र्ड पॉवर बनने के रास्ते पर है. हमारी फिल्में पूरी दुनिया में देखी जा रही हैं. मेरे ख्याल से दूसरी इंडस्ट्रीज की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में भी मौजूद नौजवान पीढ़ी इसे आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. बॉलीवुड में कई ऐसे यंग फिल्ममेकर्स हैं जिनसे मैं मिला हूं और उन्होंने मुझे बताया कि वो मुझे अपना आइडियल भी मानते हैं. 90 के दशक में पहुंचने वाले इंसान के लिए भी इस उम्र में लोगों का आइडियल बने रहना काफी चैलेंजिंग है.

रोज 10 घंटे काम कर सकता हूं

मुझे खुशी है कि मैं आज भी चैलेंजेस का सामना कर सकता हूं. कभी-कभी कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि अब मुझे आराम करना चाहिए क्योंकि मैं बूढ़ा हो गया हूं, लेकिन पता नहीं क्यों मैं ऐसा न तो कहना चाहता हूं और न ही फील करना चाहता हूं. आज भी मेरी एक और फिल्म ‘चार्जशीट’ तैयार है और अब अगली स्क्रिप्ट पर सोचने का काम शुरू कर दिया है. मैं हमेशा जल्दी में रहता हूं क्योंकि समय बहुत तेजी से भाग रहा है. मुझे इसके साथ चलना है. आज भी मैं एक दिन में 10 घंटे तक काम कर सकता हूं. मैं बस यही कहना चाहता हूं कभी उम्र को अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए. जिंदगी जीने का सिर्फ एक फॉर्मूला है, ‘फील यंग एंड फील गुड,’ और ये फॉर्मूला आपको कई साल तक जवान रख सकता है.


(As told to Recha Bajpai)

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk