हर किसी ने दिया अलग नाम
कोई उन्हें रॉक स्टार करार दे रहा है, तो कोई भारतीय-अमेरिकी समुदाय का हीरो. कई प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल्स ने मोदी की लोकप्रियता और उनके भाषण के बारे में प्रमुखता से लिखा है. सीएनएन ने अपने पोर्टल पर लिखा है, 'पिछले हफ्ते से करीब 130 देशों के प्रमुख यूएन मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क आ चुके हैं, जिस तरह का स्वागत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया, किसी और देश के समुदाय ने अपने पीएम का वैसे स्वागत नहीं किया.

क्या कहता है न्यूयॉर्क टाइम्स    
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है, 'प्रेजिडेंट ओबामा से मुलाकात से पहले मैडिसन स्क्वेयर पर उनके भाषण से यह पता चला कि वह अमेरिका से आखिर क्या चाहते हैं. साथ ही उन्होंने बड़ी ही चतुराई से प्रभावशाली भारतीय अमेरिकियों को रिझाने की कोशिश भी की.' अखबार लिखता है कि मोदी ने खुद को ऐसे शख्स के तौर पर पेश किया, जो किसी वक्त चाय बेचा करता था और अब देश की सफाई करके इसका मान बढ़ाना चाहता है. टाइम्स ने लिखा है, 'मोदी यहां पर नए भारत का प्रचार करने आए हैं. साथ ही वह खुद को ऐसे शख्स के रूप में पेश कर रहे है, जिसके ऊपर इस बात का भरोसा किया जा सकता है कि वह अपने वादे पूरे करेगा.'

वॉशिंगटन पोस्ट में क्या है खास
इसी तरह से वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है, 'कामयाब भारतीय अमेरिकियों के बड़े समूह के हीरो नरेंद्र मोदी सोमवार को वॉशिंगटन पहुंचेंगे, लेकिन उन्हें भारत के अल्पसंख्यक समूहों के विरोधों का भी सामना करना पड़ेगा, जो कहता है कि एक दशक पहले वह धार्मिक हिंसा रोकने में नाकामयाब रहे थे.' भारत की ओर से  यूक्रेन पर अपनाए गए रुख का उदाहरण देते हुए अखबार ने लिखा है कि भारत और अमेरिका के बीच विदेश नीति और व्यापार को लेकर कुछ विवाद रहेंगे, लेकिन भारतीय अमेरिकी भारत और अमेरिका को करीब लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

यूएस टुडे पर एक नजर
यूएसए टुडे ने लिखा है कि मोदी ने रॉक स्टार का दर्जा हासिल कर लिया है. अखबार लिखता है, ' मैडिसन स्क्वेयर रैली में यूएस कांग्रेस और अन्य संस्थाओं के सदस्य भी शामिल हुए थे. हिंदी में बोलते हुए मोदी ने बताया कि दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले लोकतंत्र और दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच क्या समानताएं हैं।'

अमेरिकी मीडिया ने मोदी को बनाया भारतीयों का 'रॉक स्‍टार'
असोसिएट प्रेस ने लिखा है
अमेरिकन न्यूज एजेंसी असोसिएट प्रेस ने लिखा है, 'बॉलिवुड स्टाइल में डांसर्स ने मोदी के आने से पहले परफॉर्मेंस दी. करीब 30 अमेरिकी सांसदों ने यहां शिरकत की. घूमते हुए स्टेडियम में बॉक्सिंग चैंपियन की तरह स्पॉटलाइट में मोदी ने भाषण दिया.' एजेंसी ने व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ होने जा रही मीटिंग के बारे में लिखा है, 'आज वॉशिंगटन द्वारा मोदी का स्वागत किया जा रहा है, जो 2005 से लेकर अब तक का बड़ा बदलाव है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अमेरिका ने मोदी को उनके गृह राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया था.' एजेंसी ने लिखा है कि मोदी ने भारतीय अमेरिकी समुदाय से देश की इकॉनमी में मदद करने को कहा और भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में देश कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk