बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, बादशाह शाहरुख खान और वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इनॉगरेशन इवेंट में गोल्डेन रायल बंगाल ट्राफी को ज्वाइंटली अनवेल किया. फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर से 15 फीमेल फिल्म मेकर्स की फिल्में दिखाई जाएंगी और उनमें से सलेक्ट की गयी बेस्ट फिल्म और बेस्ट फीमेल फिल्म डायरेक्टर को इस गोल्ड मेड ट्राफी से ऑनर किया जाएगा.

इस दौरान लंदन के फेमस मैडम तुसाद म्यूजियम की तर्ज पर कोलकाता में बने वैक्स के म्यूजियम का भी इनॉगरेशन किया गया. मदर टेरेसा की याद में इसका नाम मदर्स वैक्स म्यूजियम रखा गया है. स्टेडियम में लगाए गए हृयूज प्रोजेक्टर के जरिये म्यूजियम में रखीं मोम की 20 स्टैयच्यूज को अनवेल किया गया. अमिताभ बच्चन ने कहा, सिनेमा जितनी पाप्युलर कोई आर्ट नहीं है. बंगाल के ब्रांड अंबेसेडर शाहरुख खान ने कोलकाता को अपने दिल में बसा शहर बताया.

SRK and Big B at 20th KIFF

चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने फिल्म बिरादरी से फिल्मों की शूटिंग के लिए बंगाल आने की अपील की. ममता ने कहा कि एक दिन समय निकालकर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग देखने जाउंगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk