बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन स्वीकार करते हैं कि वह खेल प्रेमी हैं और इन दिनों चल रहे यूरो कप का मजा ले रहे हैं. अमिताभ की बॉल और गोल के अलावा खिलाड़ियों के शरीर पर बने टैटू पर भी नजर रहती है.

बिग बी ने ट्विटर पर लिखा कि यूरो कप खिलाड़ियों में एक बात सामान्य है.

यह एक तथ्य है कि सभी खिलाड़ी खेल में अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनमें टैटू की अनोखी समानता भी है. यूईएफए फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत आठ जून को हुई थी और एक जुलाई को इसका समापन होगा. इस टूर्नामेंट में 16 यूरोपीय देशों ने हिस्सा लिया. अमिताभ ने शुक्रवार को यूक्रेन-फ्रांस के बीच खेले गए मैच का भी जिक्र किया. यह मैच 56 मिनट तक रुका रहा था.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उफ! बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली का चमकना! नहीं-नहीं मुम्बई में मानसून की पहली बारिश नहीं हो रही है. यूरो खेल में यूक्रेन व फ्रांस के मैच के दौरान ऐसा हुआ. अमिताभ फुटबॉल के अलावा क्रिकेट में भी रुचि रखते हैं. उन्होंने इस साल क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह में कविता पाठ भी किया था.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk