बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के बाद फेसबुक पर भी आ गए हैं. यहां भी उनकी धमाकेदार एंट्री हुई है. फेसबुक पर आते ही बिग बी को 8 लाख लोगों ने लाइक कर लिया. अमिताभ ने कहा कि फेसबुक को किसी परिचय की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा है कि साल दर साल, महीना दर महीना, हर दिन हमलोग एक दूसरे के नजदीक आते जा रहे हैं. आप इस माध्यम के द्वारा मेरे बारे में अत्यधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, मेरे रोजमर्रा के एक्टिविटी के बारे में जान सकेंगे.

उन्होंने आज खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं फेसबुक से जुड़ गया और मात्र आधे घंटे में करीब 8 लाख लोगों ने मेरे पेज को 'लाइक' किया है. फैंस से मिले रेस्पॉन्स से बिग बी काफी खुश हैं. फेसबुक पेज पर अमिताभ की आने वाली फिल्मों की जानकारी के अलावा, उनके विडियो और उनकी एक्सक्लूसिव पर्सनल तस्वीरें भी हैं. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किए अपने वेलकमिंग विडियो में कहा कि दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं फेसबुक से जुड़ गया हूं. यह एक बहुत बढ़िया जरिया है. जिस तरह से डिजिटल दुनिया आगे बढ़ रही है, वह अविश्वसनीय है.

अमिताभ ने कहा कि इस बेहतरीन माध्यम के जरिए उनके फैंस यह जान सकेंगे कि उनके विचार क्या हैं, वह कहां जाते हैं, क्या करते हैं और उन्हें क्या करना पसंद है. अमिताभ बच्चन ट्विटर पर भी बहुत लोकप्रिय हैं और उनके 33 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं. अमिताभ के अलावा बॉलिवुड के सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और रितिक रोशन फेसबुक पर मौजूद हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk