मुंबई (एएनआई)।
एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अभिषेक के प्रदर्शन के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने उनके काम की प्रशंसा की। अमिताभ बच्चन ने फिल्म दसवीं के ट्रेलर का लिंक साझा करते हुए अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन को मेंशन किया और लिखा, 'मेरे बेटे, बेटे होने से तुम मेरे उत्तराधिकारी नहीं होगे। जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे - हरिवंश राय बच्चन। अभिषेक, तुम मेरे उत्तराधिकारी होगे, बस कह दिया तो कहा दिया।' इसी के साथ अभिषेक ने ट्विटर पर अपने पिता की सराहना का जवाब देते हुए लिखा, 'लव यू पा, हमेशा और हमेशा के लिए।'
सोशल-कॉमेडी पर बेस्ड है फिल्म, तुषार जलोटा नें किया है निर्देशित
ट्रेलर में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे है, जो एक आठवी पास राजनेता है और एक घोटाले में शामिल होने के कारण जेल में बंद है। निम्रत अभिषेक बच्चन की पत्नी बिमला देवी की भूमिका निभा रही हैं, जो गंगा राम चौधरी के जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रही है। इस फिल्म में यामी आईपीएस अधिकारी ज्योति देसवाल का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित की गयी है। फिल्म सोशल-कॉमेडी पर बेस्ड है।
7 अप्रैल को डिजिटली होगी रिलीज
फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को नेटफिल्क्स और जियो सिनेमा जैसे डिजिटल प्लेटफार्म में रिलीज की जाएगी। दसवीं को रितेश शाह, सुरेश नायर और संदीप लेजेल ने लिखा है। इसकी कहानी का श्रेय राम बाजपेयी को दिया जाता है। कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने स्क्रिप्ट और डाॅयलाग लेखक के रूप में काम किया है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान के लेजेल और शोभना यादव की बेक माई केक फिल्म्स के सहयोग से किया है। दसवीं को जिओ स्टूडियोस और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk