features@inext.co.in

KANPUR: बॉलीवुड के महानायक और बिग बी कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में साफ किया कि सोशल मीडिया लोगों की लाइफ का इंपॉर्टेंट पार्ट बन गया है और कहीं ना कहीं ये डेमोक्रेसी के चार स्तंभों की श्रेणी में जाकर खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया के सहारे पिछले एक दशक में कई नेशनल-इंटरनेशनल घटनाओं पर जबरदस्त फर्क पड़ा है। शायद यही वजह है कि अमिताभ बच्चन ने इस प्लेटफॉर्म की पावर को एक्सेप्ट किया है।

छोटी बात पर हो जाता है बड़ा विवाद

अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, सोशल मीडिया को दुनिया की नई पावर के तौर पर देखा जा रहा है और कुछ बुद्धिजीवी सर्कल में ये डेमोक्रेसी के पांचवे स्तंभ के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें मीडिया चौथा स्तंभ है। हालांकि अब आप सोशल मीडिया पर कुछ भी कहने से पहले थोड़ा सावधान रहें क्योंकि आज के दौर में हल्की से हल्की बात को लेकर भी मुद्दा बनाया जा सकता है और विवाद खड़ा किया जा सकता है।

अलग-अलग मुद्दों पर करते रहते हैं पोस्ट

अमिताभ बच्चन के ट्वीटर पर 37 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, 30 मिलियन से अधिक फेसबुक पर लाइक्स हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे अक्सर कई अलग-अलग मुद्दों पर अपने फैंस को लगातार अपडेट करते रहते हैं। उनकी इसी एक्टिवनेस की वजह से उनके फैंस अक्सर उनके ट्वीट पर रिस्पॉन्स करते रहते हैं। साथ ही वह लोग भी उनके पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बिग बी की खास बात है कि वह अपने फैंस के कई ट्वीट्स का रिप्लाई करते हैं।

कृति खरबंदा की लगी बाॅलीवुड लाॅटरी, अमिताभ के साथ मिली पहली फिल्म

फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी लिस्ट जारी, अक्षय कुमार भारत के सबसे ज्यादा कमाऊ इंसान

अपना सोशल मीडिया खुद करते है हैंडल

जहां कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करने के लिए असिस्टेंट रखे हुए हैं। वहीं, बिग बी अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही हैंडल करते हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात की इंफॉर्मेशन सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो से उनके लुक को लेकर कुछ फोटोज शेयर की गई थी। साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा, इन फोटोज को खास तौर पर शेयर किया गया है क्योंकि मेरी दो रेस्पोंडेंट्स नैंसी कपूर और आशना आनंद को इस बात पर भरोसा नहीं था कि मैं अपना सोशल मीडिया खुद हैंडल करता हूं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ फिलहाल फिल्म गुलाबो सिताबो को लेकर चर्चा में है। उनकी ये फिल्म शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk