रविवार को घर पर फैंस से मिलते
महानायक अमिताभ बच्चन की फैंस संख्या का अंदाजा लगाना मुश्किल है. वह आज भी हर उम्र के लोगों के बीच पंसद किए जाते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके समर्थक बेकरार रहते हैं. शायद फैंस के दिलों में अपने लिए इतना प्यार देखते हुए अमिताभ अपने समर्थकों से आमने सामने मिलने लगे हैं. वह हर रविवार प्रशंसकों से मिलने का कार्यक्रम रखते हैं. ऐसे में हर संडे सुबह अपने घर जलसा के आंगन में प्रशंसकों से रूबरू होते हैं. फैंस भी अमिताभ बच्चन से मिलकर काफी खुश होते हैं. अमिताभ से मिलने के लिए लोग लंबी लाइन में खड़े रहते हैं. अमिताभ के प्रशंसकों में महिलाओं व बच्चों की संख्या भी अधिक रहती है.

गुम हो जाती हैं कई चीजें
हालांकि अमिताभ भी खुद को फैंस के बीच पाकर काफी खुश होते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ उपद्रवी लोग उनके घर के अंदर घुसने का प्रयास करते हैं. यह बात कल अमिताभ्ा बच्चन ने अधिकारिक ब्लॉग में कही. उन्होंने कल 'एसआरबच्चान डॉट टंब्लर डॉट कॉम' लिखा कि मीटिंग के दौरान कुछ शरारती तत्व भी अंदर घुस आते हैं. जिससे अंदर आने वाले बाकी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके अलावा उनकी निजी चीजें भी गुम हो जाती हैं. इसलिए सभी प्रियजनों, जरा सतर्क रहो. उन्होंने कहा कि प्रशंसकों की भीड़ में कई बार महिलाएं और बच्चे भी फंस जाते हैं और वे काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में इन शरारती तत्वों से बचने के लिए अमिताभ ने अपने घर की सिक्योरिटी और टाइट करा दी. पहले की अपेक्षा अब उनके घर पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या और बढ़ा दी गई है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk