मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने 44 साल के फिल्मी करियर में फर्स्ट टाइम किसी एनीमेटेड फिल्म के करेक्टर को अपनी वॉयस दी है. फिल्म डायरेक्टर अमान खान की थ्री डी एनिमेटेड फिल्म 'महाभारत' में भीष्म पितामह के करेक्टर को बिग बी की दमदार आवाज का तोहफा मिला है. दो साल की कड़ी मेहनत के बाद दो घंटे की यह फिल्म तैयार की गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर जयंतीलाल गाडा ने बताया, ‘हम चाहते थे कि अमिताभ पहले इस फिल्म को देखें. पितामह के करेक्टर और इसे पेश करने के तरीके को पसंद करे. इसके बाद ही फिल्म में काम करने का फैसला लें.’

बिग बी के हां करने के बाद बॉलीवुड के कई और एक्टर्स भी फिल्म के लिए अपनी वॉयस देने के लिए रेडी हो गए. महाभारत के डिफरेंट करेक्टर्स के लिए अजय देवगन, सनी देओल, विद्या बालन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और मनोज वाजपेयी जैसे एक्टर्स ने अपनी वॉयस दी है. खबर ये भी है कि इस फिल्म में कृष्ण के करेक्टर को वॉयस देने के लिए सलमान खान को अप्रोच किया जा रहा है.

इस बीच खबर आयी है की अमिताभ बच्चन आर बाल्कि की लेटेस्ट फिल्म में एक बार फिर इंर्पोटेंट रोल करने वाले हैं. इसे पहले बिग बी 'चीनी कम' और 'पॉ' में बाल्कि के साथ काम कर चुके हैं. फिल्म में अमिताभ के अलावा साउथ के सुपर स्टार और हिट बॉलिवुड मूवी 'रांझना' से डेब्यु  करने वाले धनुष और कमल हासन की यंगर डॉटर अक्षरा हासन भी लीड रोल में नजर आयेंगे. बाल्कि और बिग बी के साथ काम करने का चांस मिलने के कारण धनुष काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 2014 में सेट पर जायेगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk