अमृतसर (एएनआई)। वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर में फ्लाइट जर्नी करने से रोक दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किरणदीप कौर फ्लाइट में सवार होने जा रही थीं, तभी इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें रोक लिया। पंजाब पुलिस के सूत्र ने यह भी कहा कि अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। पंजाब पुलिस मार्च से ही अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन अभी भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है।

अमृतपाल सिंह का करीबी सहयोगी अरेस्ट
हाल ही में भगोड़े खालिस्तान नेता और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की लगातार तलाश के बीच पंजाब पुलिस ने बीते शनिवार को उसके करीबी सहयोगी जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद से गिरफ्तार किया। डीआईजी सीमा रेंज नरिंदर भार्गव ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि उसे अमृतसर पुलिस ग्रामीण और होशियारपुर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था।

National News inextlive from India News Desk