ऐसी है जानकारी
याद दिला दें कि इससे पहले फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में दोनों एक साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में दोनों को एकदूसरे की अदाकारी के बारे में पूरी जानकारी है। वहीं ये भी याद दिलाते चलें कि फिल्म 'रोबोट' के सीक्वल में अक्षय मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

इनके नामों पर भी हो चुका था विचार
इससे पहले इस किरदार के लिए हॉलीवुड फिल्म 'टर्मिनेटर' फेम अर्नाल्ड श्वाजनेगर से भी बात की गई थी। उनसे बात पूरी तरह से फाइनल न हो पाने पर फिल्म में सलमान खान को कास्ट करने पर भी विचार किया गया था। इसके बाद फाइनली अक्षय कुमार के नाम पर मुहर लगी।

पहली 'रोबोट' थी ऐसी
अक्षय और ऐमी के अलावा 'रोबोट 2' में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 'रोबोट' में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी ने स्क्रीन साझा की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी। दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए सीक्वल बनाने का फैसला किया गया।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk