सुविधा न होते हुए भी पॉपुलर
शंघाई से लगभग 40 मिल दूर पूर्व में स्िथत यादोंग गांव आज काफी फेमस हो चुका है। इस गांव की वजह से इधर का पूरा एरिया काफी चर्चित हो गया है। कभी सन्नाटे की मार को झेल रहे इस एरिया में घूमने के लिए काफी दूर दूर से लोग आते हैं। आज हाईटेक और माडर्न इरा के हिसाब से पहचाने जाने वाले चीन में यह एरिया काफी पॉपुलर हो चुका है। सबसे खास बात तो यह है कि यह गांव तब फेमस हो गया जब यहां पर कोई आधुनिक सुविधा नहीं है। यहां पर कोई मार्डन चीज नहीं है। फिर भी इसका नाम पूरी दुनिया में होता जा रहा है। शायद यह सब पढकर आप भी शॉक्ड हो गए होंगे कि ऐसा इस गांव में क्या है जो कोई सुविधा न होते हुए भी यह पॉपुलर है।

चीन में मिला green ghost town,जानें किसने था छिपाया

लताओं और फर्न ने ढक दिया

आज इस गांव में है नेचर का वर्चस्व यानी कि इस गांव को प्रकृति ने अपनी गोद में पूरी तरह से समेट लिया है। यहां पर आप जिधर नजर उठाएंगे आपको बस प्रकृति का कही एक नया और खुशी का अहसास कराने वाला नजारा देखने को मिलेगा।जी हां इस गांव को लगभग 3 दशक पहले यहां के निवासी छोड़ कर चले गए थे। लोग आधुनिक और हाईटेक लाइफ स्टाइल को जीने के लिए शहरों का रुख कर गए। जिससे लगभग 1,400 परिवारों के चले जाने से यह गांव पूरी तरह से सन्नाटे से भर गया। पूरा इलाका बस सन्नाटे में दिन काट काट रहा था अपनी दशा पर रो रहा था। इसके बाद इसे सहारा दिया प्रकृति ने। प्रकृति ने इसे अपनी गोद में समेट लिया। इस गांव की हर एक दीवार को लताओं और फर्न ने पूरी तरह से ढक दिया।

चीन में मिला green ghost town,जानें किसने था छिपाया

ग्रीन घोस्ट टाउन नाम दे दिया
सन्नाटे में रोते इस गांव की हर एक दीवार को प्रकृति ने अपने आगोश में छुपा लिया। जिससे एक बार फिर ये बंजर गांव लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। यहां की खूबसूरती हर दिल को छूने लगी। छोटे छोटे जंगली पौधों से पूरा गांव छुप गया। जिससे जब लोगों को इस गांव में पता चला तो इसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आने लगी। फिर क्या देखते ही देखते गांव काफी पॉपुलर हो गया और इसका नाम ग्रीन घोस्ट टाउन दे दिया गया। यहां पर लोग काफी अच्छे से फोटोग्राफी कराने व घूमने के लिए आने लगे। वहां पर शूटिंग आदि भी होने लगी है। यह गांव पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है।

Courtesy by Mail Online

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk