-हत्या की साजिश से जुड़े वायरल ऑडियो के मामले में पूछताछ की

PATNA:मोकामा के विधायक अनंत सिंह और लल्लू मुखिया की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों को बाढ़ अपर न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) की कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया। वहां से अदालत के आदेश पर फिर दोनों को जेल भेज दिया गया। ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि केस के अनुसंधान के दौरान जरूरत पड़ने पर दोबारा विधायक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

गौरतलब है कि दोनों को पुलिस दो दिनों की रिमांड पर लेकर महिला थाने में पूछताछ कर रही थी। शनिवार को लगभग ग्यारह बजे आदर्श केंद्रीय कारा बेउर से पूछताछ के लिए लाया गया था। सोमवार को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद दोनों को थाने से बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया। इसके पूर्व अदालत ले जाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कैदी वैन से विधायक और लल्लू को बाढ़ कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान वैन के आगे और पीछे काफी संख्या में पुलिसकर्मी थे। उधर बाढ़ कोर्ट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पहले से ही काफी संख्या में विधायक के समर्थक अदालत पहुंच चुके थे। जब अनंत और लल्लू मुखिया कैदी वैन से अदालत पहुंचे तो समर्थन में नारेबाजी की।