(1) जहां से छोड़ा वहीं से पकड़ो
एंड्रायड L का यह बेहद ही खास फीचर्स है. इसमें आप अपने फोन पर सॉन्ग्स, फोटो, एप आदि को जहां से छोड़कर जायेंगे, वापस आने पर वे वहीं पर मिलेंगे. एंड्रायड L का यह फीचर्स बिल्कुल एप्पल के iOS 8 के जैसा ही है. इसके अलावा इस एंड्रायड के जरिये आप रिसेंटली सर्च को भी तुरंत ही एसेस कर सकते हैं.

(2) मल्टीपल डिवाइस को करेगा सपोर्ट
एंड्रायड का यह नया वर्जन लॉलीपॉप बहुत ही फ्लेक्सिबल ओएस है. इसका मतलब आप आप इस ओएस को किसी भी डिवाइस में आसानी से एसेस कर सकेंगे. जैसे- स्मार्टवॉच, टीवी, फोन आदि में यह आसानी फिट हो जायेगा. कंपनी का कहना है कि हमारा नया ओएस काफी फ्लेक्सिबल है इसलिये यह आपकी किसी भी डिवाइस में आराम से रन कर सकेगा.

(3) मैटेरियल डिजाइन
आपके एंड्रायड डिवाइस को कंसिस्टेंट डिजाइन एक्सपीरियंस को बनाये रखने के लिये गूगल ने एंड्रायड L के इंटरफेस को मैटेरियल डिजाइन्ड किया है. इस डिजाइन की वजह से एलीमेंट डाइनामिकली श्रिंक और एक्सपेंड हो सकेंगे. इसके साथ ही इसमें आपको थोड़ा व्हॉइट स्पेस मिलेगा, जोकि आपको 3डी एक्सपीरियंस देगा.

(4) अपडेटेड कैमरा
एंड्रायड L आपकी डिवाइस के बर्स्ट मोड और फाइन टूनिंग सेटिंग को आसानी से सपोर्ट कर सकेगा. इसमें आप फुल रिजाल्यूशन फ्रेम के जरिये फोटो कैप्चर कर सकेंगे. इसके अलावा यह यूएचडी 4के वीडियो प्लेबैक, टनल्ड वीडियो और हाई क्वॉलिटी वीडियो प्लेबैक को भी सपोर्ट करेगा. लॉलीपॉप में आपको कुछ प्रोफेशनल फीचर्स मिलेंगे जो आपके सेंसर, लेंस और फ्लैश को प्रत्येक फ्रेम के अनुसार कंट्रोल कर सकेगा.

(5) बैटरी सेटिंग
एंड्रायड के इस नये वर्जन में आपको बैटरी सेवर फीचर्स मिलेगा, जो आपके डिवाइस की बैटरी को 90 मिनट तक एक्सटेंड कर देगा. इसके साथ ही यह आपके पॉवर यूजेज को आसानी से मैनेज कर पायेगा. इसमें सबसे खास फीचर्स इसका टाइमिंग कंट्रोल पैनल है, जो आपको फोन को चार्ज में लगने वाले समय को कैलकुलेट करके बता देगा.

(6) सुरक्षा में दमदार
इस नये ओएस में आप अपनी डिवाइस को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं. जिसके तहत कोई भी आपकी प्राइवेट फाइल को एसेस नहीं कर पायेगा. इसके अलावा इसमें स्मार्ट लॉक फंक्शन भी मिलेगा. इसमें आपके एप आदि भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

(7) नोटिफिकेशन स्क्रीन हुई अपडेट
गूगल ने अपने इस नये ओएस में नोटिफिकेशन में कई चेंज किये हैं, जिसमें की आप लॉक स्क्रीन होने पर भी मैसेज को देख सकेंगे और रिस्पांड कर सकेंगे. इसके साथ ही आप सेंसिटिव मैसज को हाइड भी कर पायेंगे. इसके अलावा लॉलीपॉप ओएस में अगर आप गेम या मूवी देख रहे हैं तो उस समय आने वाली कॉल्स को यह एवॉइड करने का भी ऑप्शन देगा.

(8) नई क्विक सेटिंग
एंड्रायड L में आपको नई क्विक सेटिंग मिलेगी, जिसके जरिये आप फ्लैशलाइट, हॉट स्पॉट, स्क्रीन रोटेशन और कास्ट स्क्रीन को कंट्रोल कर पायेंगे. इसके अलावा आप डिवाइस की ब्राइटनेस को मैनुअली एडजेस्ट कर सकेंगे. जो कि कुछ निश्चित कंडीशन के लिये उपयुक्त होगा.

(9) एप का परफार्मेंस होगा तेज
गूगल के इस नये ओएस के तहत आपको एक स्मूथर एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसके तहत आपकी डिवाइस के एप , बैटरी लाइफ परफार्मेंस बहुत ही फॉस्ट हो जायेगा. हालांकि गूगल का यह भी कहना है कि यह लॉलीपॉप ओएस पुराने ओएस से 4 गुना तेज चलेगा.

Hindi News from Technology News Desk



Business News inextlive from Business News Desk