मैसेज खोलते ही हो जाएगा हैक
एक रिपोर्ट की मानें तो, एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा खतरा सामने आया है। हैकर्स ने एंड्रायड ओएस को निशाना बनाया है जिसके लिए वे मैसेज वायरस इंजेक्ट करा रहे हैं। यानी कि आपके पास एक टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसे ओपन करते ही फोन ऑटोमेटिक इनकमिंग मीडिया फाइल्स को प्रोसेस करने लगेगा। जिसमें कि पिक्चर्स, ऑडियो या वीडियो आदि पाया जाता है। ऐसे में एक बार यह प्रोसेस पूरा हो गया फिर यह वायरस फोन को इंफेक्ट कर देगा, जिससे आपका पर्सनल डाटा खतरे में आ जाएगा।

एप और अन्य कई चीजों पर रखेगा निगरानी
यह वायरस इतना खतरनाक है कि, फोन में घुसते ही सबसे पहले यह आपके आईडी सहित पर्सनल डाटा हैक कर लेगा। इसके अलावा यह मैसेजिंग एप सहित कई अन्य जरूरी एप्लीकेशन को एक्सेस करने लगेगा। जिससे कि आपके द्वारा किए गए सभी मैसेजेस, पिक्चर्स और वीडियोज आदि सभी चीजें हैक करता रहेगा। वहीं यह सीक्रेटली कैमरा टर्न ऑन कर लेगा। अब ऐसे में इससे बचने के लिए गूगल को जरूरी कदम जल्द ही उठाने पड़ेंगे।

950 मिलियन यूजर्स को खतरा

आंकडों पर नजर डालें, तो पूरी दुनिया में तकरीबन 950 मिलियन एंड्रायड यूजर्स हैं। ऐसे में गूगल ने इसे प्राब्लम्स का जल्द ही कोई सॉल्यूशन न निकाला तो काफी दिक्कतें आ सकती हैं। यह बग पिछले 5 सालों में बने सभी एंड्रायड ओएस को इफेक्टेड कर सकता है। लेटेस्ट ओएस लॉलीपॉप को लेकर सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है।

 

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk