डिसप्ले बोर्ड बताएगा डेस्टिनेशन
हर कोच में रेट्रो रिफ्लेक्टिव बोर्ड और डेस्टिेशन बोर्ड लगाए जाएंगे। इस सिस्टम के जरिए पैसेंजर्स को पल-पल अगले स्टेशन की जानकारी चलती रहेगी। इससे पैसेंजर्स को अपने कोच में बैठे-बैठे ही आने वाले स्टेशन का पता चल जाएगा। ऐसे में अपने डेस्टिनेशन आने से पहले वे उतरने की अपनी पूरी तैयारी कर लेने में सहूलियत होगी।

ट्रेनों में दिखेगी झारखंड की कल्चर
ट्रेनों के अपग्रेडेशन के दौरान कई सारी सुविधाएं देने की तैयारी रेलवे ने की है। इसके अलावा ट्रेन में झारखंड की संस्कृति भी दिखेगी। जिसके लिए ट्रेन के हर कोच में झारखंड के आर्ट एंड कल्चर से जुड़ी तस्वीरें लगाई जाएंगी। ऐसे में ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को झारखंड की संस्कृति को जानने- समझने का मौका मिलेगा।

फिसलकर गिरने की की गुंजाइश नहीं
दोनों ही ट्रेनों में फ्लोर मैट को हटाकर एंटी स्लीप फ्लोर मैट लगाया जाएगा। जिससे कि लोग ट्रेन में स्लीप होकर नहीं गिरेंगे। अक्सर इन ट्रेनों में स्लीप करने की वजह से लोग गिर जाते थे।

एक्स्ट्रा डस्टबीन का भी इंतजाम
इसके अलावा ट्रेनों में हेल्थ फौसेट भी लगाए जाएंगे। वहीं नलों को भी अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही कोच में गंदगी न फैले इसके लिए सभी टॉयलेट में एक्सट्रा डस्टबिन लगाए जाएंगे।