गोरखपुर। गोरखपुर शहर में जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। सुरक्षा के लिए नखास और शाहमारूफ चौराहे पर मौजूद पुलिस फोर्स पर पथराव करके माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को घेरकर बवालियों ने पीट दिया। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने बवालियों को खदेड़ा। दो युवकों सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पथराव में दो पुलिस कर्मचारी सहित करीब पांच लोगों को चोट लगी। एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि नमाज के बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हालात काबू में है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पूरे इलाके में पुलिस का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। गोरखपुर में हालात के बारे में लखनऊ पल-पल की जानकारी लेता रहा। सीएम के करीबियों के फोन लगातार बजते रहे।

नमाज के बाद किया प्रदर्शन, पुलिस पर फेंकी ईंट

शाहमारूफ और घंटाघर में जुमे की नमाज के बाद माहौल खराब करने की कोशिश की गई। एनआरसी के विरोध में कुछ लोग काली पट्टी बांधकर नमाज पढऩे पहुंचे। घंटाघर की जामा मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन लोगों ने एनआरसी वापस ले जाओ के नारे लगाए। धीरे-धीरे जमा हुए लोग जुलूस में बदल गए। जामा मजिस्द से निकलकर शाहमारूफ होते हुए नखास की तरफ जाने लगे। पुलिस ने उनको शांति पूर्वक प्रदर्शन करते हुए घर जाने को कहा। लेकिन नखास के पास जाकर कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर ईट फेंकना शुरू कर दिया। नखास खूनीपुर रोड पर पथराव होने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने ईट का जवाब देते हुए आंसू गैस के गोले दागे। लाठियां पटककर पथराव कर रहे युवकों को खदेड़ दिया। एक तरफ से माहौल काबू होने पर दूसरी तरफ शाहमारूफ चौराहे पर मदीना मस्जिद के पास कुछ लोगों ने पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ हो हल्ला करते हुए ईटे चलानी शुरू कर दी। मदीना मस्जिद के पास भीड़ को हटाने गई पुलिस टीम पर भी पथराव हुआ। आधा दर्जन से अधिक आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान बवालियों ने एक स्कूटी, एक बाइक सहित लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में तोडफ़ोड़ किया।

सुबह से नहीं खुली दुकानें, अलर्ट मोड में थी पुलिस

शहर में जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। हर मजिस्द के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। लेकिन रेती चौक, नखास, घंटाघर सहित अन्य कई इलाकों में ज्यादातर दुकानें सुबह से बंद रहीं। इसको देखते हुए पुलिस ने किसी तरह के बवाल की आशंका भांप ली। एक विशेष समुदाय के संभ्रात लोगों से बातचीत करके पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह के प्रदर्शन न करने की अपील की। लेकिन कुछ लोगों ने एनआरसी के विरोध में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की गुहार अनसुनी कर दी।

जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने जुलूस निकालने का प्रयास किया। उनको समझा बुझाया गया तो कुछ लोगों ेने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज करके हालात को काबू किया। उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी अपील की गई कि अफवाह न फैलाएं। पुलिस कार्रवाई के बाद स्थिति नियंत्रण में है।

डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी

gorakhpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk