KANPUR: प्रदेश की राजधानी लखनऊ व कई अन्य शहरों में थर्सडे को तोडफ़ोड़, पत्थरबाजी और आगजनी के साथ हुए बवाल की चिंगारी फ्राईडे को कानपुर तक पहुंच गई। दोपहर को उपद्रवियों ने शहर के अमन-चैन को आग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले से अतिसंवेदनशील इलाकों में शामिल यतीमखाना, बाबूपुरवा, मछरिया में उपद्रवियों की भारी भीड़ ने अचानक भड़काउ नारेबाजी के साथ पत्थरबाजी और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

सुलग उठा कानपुर
लाखों की भीड़ में शामिल अराजकतत्वों की भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन असहाय नजर आया। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के दावे खोखले निकले। उपद्रवी सुरक्षा बलों पर हावी होने लगे। कई गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया। बाबूपुरवा में उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। उपद्रव में घायल एक दर्जन लोगों को हैलट में एडमिट कराया गया। जिसमें तीन की हालत नाजुक है। पथराव में सीओ सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। देर शाम तक पुलिस और उपद्रवियों के बीच रुक-रुककर झड़प होती रही। हालात पर नियंत्रण करने के लिए आरएफ को लगाया गया है और दूसरे शहरों से फोर्स भी बुलाई गई।

anti caa protests in kanpur: प्रदर्शन के दौरान पथराव और आगजनी,तमाम लोग घायल,हालात पर काबू

हालात को भांप नहीं पाई पुलिस
फ्राइडे को जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की तरफ से व्यापक सुरक्षा इंतजामों का दावा किया गया था। संवेदनशील इलाकों में सुबह से ही बंदी सा नजारा था। दोपहर के वक्त मछरिया, बाबपुरवा, यतीमखाना से लेकर कई इलाकों में भारी भीड़ जमा होने लगी। इस बीच पुलिस प्रशासन भी हालात को भांप पाने में नाकाम रहा। मछरिया और बाबूपुरवा में नमाज के बाद भीड़ जमा होने लगी तो सीओ बाबूपुरवा ने भीड़ को हटने के लिए कहा। इस बीच भीड़ की तरफ से पथराव शुरू हुआ।

दोपहर बाद भड़की हिंसा
पुलिस कुछ समझ पाती तब तक पथराव के साथ फायरिंग भी होने लगी। इस बीच उपद्रवियों ने पुलिस की 4 जेब्रा बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसी बीच यतीमखाने में भी नमाज के बाद एक दम से भीड़ परेड की तरफ बढ़ी। नारेबाजी करती भीड़ जिस तेजी से परेड की तरफ बढ़ी उसे देखते हुए पुलिस फोर्स भी बैकफुट पर आ गई। भीड़ ने परेड चौराहे पर भी तोडफोड़ की। इसके बाद हजारों की संख्या में जुलूस की शक्ल में लोग फूलबाग की तरफ बढऩे लगे। मरे कंपनी पुल के पास भीड़ फूलबाग की तरफ बढ़ी और पथराव कर दिया। इस बीच फोर्स ने वहां लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया।

इन एरियाज में भारी तनाव
बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, मछरिया, यतीमखाना, ग्वालटोली, कर्नलगंज, बजरिया, नई सड़क, चमनगंज, बेकनगंज, भन्नाना पुरवा, मीरपुर, फेथफुलगंज, जाजमऊ, परमपुरवा।

ये पुलिस कर्मी घायल
सीओ बाबूपुरवा मनोज गुप्ता, दरोगा अनूप सिंह, राजकुमार रावत, सिपाही पुष्पेंद्र,इंद्रजीत, तहसीलदार

ये हैलट में हुए भर्ती
कासिम (20),मोहम्मद सैफ(25),मोहम्मद सादाब(16),मो.फैजान(22),मो.अवीश(14) , मो.आफताब आलम(23) , शान मोहम्मद(20) , मो. कामिल(25), अली मोहम्मद(32), मो.जमील(50) , मो.फैज(16), मो.अकील(35)।

National News inextlive from India News Desk